डायरेक्टर की एक घटना ने मुझे क्रिएटर बनने के लिए प्रोत्साहित किया : टिस्का
टिस्का चोपड़ा अपनी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। फिर वो हाल ही में रिलीज सस्पेस थ्रिलर मर्डर मुबारक हो या ‘तारे जमीन पर’ हो या ‘दिल तो बच्चा है जी’। आमिर खान के साथ उन्होंने फिल्म ‘तारे जमीन पर’ पर ईशान की मम्मी के किरदार में देखा, जिसके लिए उन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। 50 साल की हो चुकी टिस्का आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उनका दर्द झलका और उन्होंने बताया वो क्यों जवानी-खूबसूरती के खिलाफ हैं।टिस्का चोपड़ा हाल ही में खुलासा किया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट के लिए पहले इंतजार कराया। उन्होंने उस किरदार के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन शूटिंग शुरु होने से ठीक 4 दिन पहले उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टिस्का चोपड़ा ने कई चौंताने वाले खुलासे किए। उन्होंने एक बातचीत में बताया कि यह कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू होने से एक हफ्ते से भी कम समय बचा था, जब डायरेक्टर ने उन्हें ये कहा कि ये फैसला मेकर्स ने किया है। उन्होंने कहा कि खुद को रिप्लेस किए जाने के बाद उन्हें असलियत का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि इसी घटना ने उन्हें एक क्रिएटर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बातचीत में साल 2016 का एक किस्सा सुनाया। एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय वो एक डायरेक्टर के काम से बेहद प्रभावित थी। दोनों एक प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे थे। कॉस्टयूम, लाइन्स सब कुछ फाइल था, लेकिन शूटिंग से करीब चार दिन पहले उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें किसी यंग लडक़ी से रिप्लेस किया जा रहा है। डायरेक्टर ने ये भी कहा कि ये फैसला प्रोड्यूसर्स का है। टिस्का ने कहा कि इस घटना ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया था।