“ये NDA का मंत्रिमंडल नहीं, परिवार मंडल”, राहुल और तेजस्वी ने PM मोदी पर बोला हमला

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद अब नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार की नई कैबिनेट...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद अब नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने NDA सरकार की नई कैबिनेट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इसे परिवारमंडल कहते हुए कहा कि NDA के उन मंत्रियों की लिस्ट जारी की है जिनके परिवार के सदस्य राजनीतिक पार्टियों में रहे हैं। इसके साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते हैं।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक्स पोस्ट में लिखा कि ‘पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं!

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि ”राजनीति में परिवारवाद के सबसे बड़े संरक्षणकर्ता, पालनकर्ता और पोषणकर्ता ही परिवारवाद पर लंबा-चौड़ा प्रवचन देते हैं। कथित विरासत वाली पार्टियों की बदौलत ही आज उनकी सरकार और सियासत सांस ले पा रही है। उनके कथनी और करनी के इस अंतर को हमारे महान देश की महान जनता बखूबी समझती है।’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में परिवारवाद का मुद्दा सबसे ज्यादा देखने को मिला है।
  • PM मोदी ने अपनी रैलियों में कांग्रेस, राजद और सपा को परिवार की पार्टी करार दिया था।
  • अब मोदी के नए मंत्रिमंडल को लेकर राहुल-तेजस्वी ने पलटवार किया है।

 

Related Articles

Back to top button