निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान

  • टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज की टीम ने 104 रनों से रौंदा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से हरा दिया। इस मैच में विंडीज टीम के बैटर निकोलस पूरन ने बल्ले से खूब धूम-धड़ाका किया। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 218 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था ,जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल रहा। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 114 रन पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज ने ग्रूप स्टेज के आखिरी मैच में भी जीत हासिल की।
निकोलस ने उम्दा बल्लोबाजी करते हुए 98 रन बनाए। इसमें एक ओवर में बनाए हुए 36 रन भी शामिल हैं। उन्होंने वेंस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी का तमगा भी पाया। ये टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज की लगातार चौथी जीत रही। इस मैच में जमकर रनों की बरसात के साथ इस मैच में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स टूटे। वेस्टइंडीज की टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरी सबसे बड़े अंतर से जीत रही। अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज ने 104 रन से हराया। इससे पहले 2024 में ही युगांडा के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के मैच में वेस्टइंडीज ने 134 रन से जीत दर्ज की थी।

वेस्टइंडीज बड़े अंतर से जीत की लिस्ट

134 रन, वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना, 2024, 104 रन, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2024, 84 रन, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2014, 74 रन, वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो आरपीएस, 2012, 73 रन, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014।

अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी हार का अंतर

116 रन,अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलंबो आरपीएस, 2012, 104 रन, अफगानिस्तानबनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, 2024, 101 रन, अफगानिस्तान बनाम भारत, दुबई, 2021
72 रन, अफगानिस्तानबनाम श्रीलंका, दांबुला, 2024, 68 रन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, अबू धाबी, 2013।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button