सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूर को कार से रौंदा, मिल गई जमानत

चेन्नई में सनसनीखेज का मामला सामने आया है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चेन्नई में सनसनीखेज का मामला सामने आया है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने अपनी लग्जरी कार से फुटपाथ पर सो रहे मजदूर को रौंद डाला। इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी सांसद की बेटी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को जमानत मिल गई है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला सोमवार देर रात का है, माधुरी ने कथित तौर पर चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे 24 साल के पेंटर सूर्या पर कार चढ़ा दी। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सूर्या की आठ महीन पहले शादी हुई थी। वह पेंटर था और मजदूरी कर घर का खर्चा चला रहा था. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को सूर्या का अंतिम संस्कार किया गया। सूर्या की मौत से उसकी पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button