BSP में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश आनंद ने कही ये बड़ी बात…
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बहुजन समाज पार्टी की सभी जिम्मेदारियां वापस लिए जाने के बाद अब यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने फिर से आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी सौंपी है...
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बहुजन समाज पार्टी की सभी जिम्मेदारियां वापस लिए जाने के बाद अब यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने फिर से आकाश आनंद को नई जिम्मेदारी सौंपी है। आकाश आनंद ने बसपा चीफ मायावती का आभार जताया है। भतीजे आकाश आनंद की राजनीति में री-एंट्री हो गई है, और उन्हें एक बार फिरसे बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस पर आकाश आनंद ने पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
आपको बता दें कि आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट पर लिखा है कि बहुजन समाज के उत्थान के लिए सर्वस्व त्याग करने वाली, बाबा साहेब के मिशन के लिए समर्पित, करोड़ों दलित बच्चों के सपनों को साकार करने वाली, बहुजन समाज की प्रेरणा स्त्रोत बहन @mayawati का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बहन जी ने अहम जिम्मेदारी दी है, उसे पूरे जी जान से निभाना है। जय भीम, जय भारत!
वहीं आकाश को अपरिपक्व करार देते हुए सात मई को इन दायित्वों से मुक्त कर दिया था। यहां BSP प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को राष्ट्रीय स्तर की बैठक आयोजित की जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों के अलावा राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। मायावती ने आकाश आनन्द को पूरी परिपक्वता के साथ पार्टी में कार्य करने के लिए फिर से मौका दिया है। यह पूर्व की तरह ही पार्टी में अपने सभी पदों पर बने रहेंगे। अर्थात यह पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) के साथ-साथ मेरे एकमात्र उत्तराधिकारी भी बने रहेंगे। सूत्रों की मानें तो मायावती के इस फैसले से विपक्ष के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।