उत्तर प्रदेश के इन सरकारी विभागों में निकली नौकरियां

लखनऊ। अरसे सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश से एक अच्छी खबर सामने आ रही है.यूपी के कई सरकारी विभागों में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसियां निकली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए जानकारी विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मिल सकती है. इस लेख में जानिए किन-किन सरकारी विभागों में किन पदों के लिए भर्तियां निकाली गईं हैं. इसके साथ ही जानें कि क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है. इस विषय में भी जानकारी दे रहे हैं हम…..
बिजली विभाग में रिक्तियां
यूपी के बिजली विभाग यानी कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कैंप सहायक ग्रेड 3 के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इनके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 9 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की यह प्रक्रिया 13 अक्टूबर तक चलेगी. यूपीपीसीएल ने कुल 49 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. सनद रहे कि आवेदन की तिथियों में बदलाव संभव है. याद हो कि पहले 5 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होनी थी और आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 दी गई थी. बाद में विभाग ने इन तिथियों में बदलाव कर दिया. इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया अब 13 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021 तक फिलहाल घोषित की गई हे.
इस विभाग ने भी जारी की अधिसूचना
यूपी के ही उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने मेडिकल ऑफिसर के लिए भी अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए कोई अभ्यर्थी 15 नवंबर 2021 तक अप्लाई सकते हैं. यहां पर रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना को देखा जा सकता है. विभाग में कुल 20 रिक्तियां हैं जिनके लिए आवेदन मांगा गया है.
लोकसेवा आयोग में भी बंपर भर्ती
यूपी के ही संघ लोक सेवा आयोग में भी रिक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘बी’ सहित कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनके लिए 3 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. भर्ती के लिए इच्छुक व्यक्ति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम इन रिक्तियों के लिए 3 दिसंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. कुल 5 पदों पर भर्तियां की जाएगी, इनमें से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ‘बी’ के 3 पद, प्रोग्रामर श्रेणी-2 का 1 पद और प्रबंधक (सिस्टम), औद्योगिक विकास विभाग का 1 पद भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button