संसद में कल विरोध-प्रदर्शन का ऐलान ‘बजट में मारा गया राज्यों का हक’
इंडिया गठबंधन के नेता करेंगे संसद में विरोध प्रदर्शन
4PM न्यूज़ : मोदी सरकार 3.O के पहले बजट को विपक्षी दलों ने भेदभावपूर्ण बताया है. इस कड़ी में बुधवार (24 जुलाई) को सुबह साढ़े दस बजे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेता संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इंडिया गठबंधन ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में राज्यों का हक मारा गया है और उनके साथ भेदभाव हुआ है.
नीति आयोग की बैठक का होगा बहिष्कार?
केंद्रीय बजट से नाराज विपक्षी दलों के तमाम मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं. बता दें कि नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी है. इंडिया गठबंधन की आज (23 जुलाई) को हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई जिसमें ज्यादातर दल नीति आयोग के बहिष्कार के पक्ष में हैं. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक के लिए 26 जुलाई को ही दिल्ली पहुंच रही हैं.
केजरीवाल की सेहत की हुई चर्चा
इंडिया गठबंधन की बैठक में जेल में बंद आप (Aam Aadmi Party) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सेहत को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चिंता जताई. जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर इंडिया गठबंधन एक साझा बयान जारी करेगा.