पूर्व स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन संघ लोक सेवा आयोग की बनीं नई मुखिया

  • सरकार ने जारी किया आदेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए चेयरमैन का सरकार ने ऐलान कर दिया है। 1983 बैच की ढ्ढ्रस् अधिकारी प्रीति सूदन को नया अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी नियुक्ति 1 अगस्त 2024 से लागू होगी। गौरतलब है कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद के दौरान ही यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन मनोज सोनी के इस्तीफा के बाद ये पद खाली हुआ था। प्रीति पूर्व स्वास्थ्य सचिव रही हैं।
वह 2022 से पीएससी की सदस्य हैं। गौरतल ब है कि पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद यूपीएससी के पूर्व चीफ महेश सोनी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। प्रीति आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वो खाद्य प्रसंस्करण और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन विभाग की सचिव रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग और रक्षा मंत्रालय में भी काम किया है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत का क्रेडिट जाता है। वो अप्रैल 2025 तक इस पद पर बनी रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button