रेल यात्रियों को राहत, बढ़े किराए को खत्म करने का ऐलान
मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से पुरानी व्यवस्था को लागू करने का दिया आदेश
यात्रा की श्रेणियों और ट्रेनों के प्रकार के अनुसार लिया जाएगा किराया
प्रक्रिया शुरू होने में लग सकता है कुछ समय
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। मंत्रालय ने आदेश जारी कर मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए विशेष का टैग हटा दिया है और तत्काल प्रभाव से महामारी से पहले का किराया बहाल कर दिया। कोरोना वायरस के कारण लागू लाकडाउन में ढील देने के बाद से रेलवे केवल विशेष ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है।
जोनल रेलवे को शुक्रवार को भेजे गए पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ संचालित की जाएंगी और किराया भी महामारी से पहले का होगा। विशेष ट्रेनों और हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों का किराया मामूली रूप से ज्यादा होगा। आदेश में कहा गया कि कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए सभी नियमित मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें एमएसपीसी (मेल-एक्सप्रेस विशेष) और एचएसपी (हॉलीडे स्पेशल) के रूप में संचालित हो रही हैं। अब फैसला लिया गया है कि वर्किंग टाइम टेबल 2021 में शामिल एमएसपीसी और एचएसपी ट्रेन सेवाएं नियमित नंबरों पर संचालित होंगी। यात्रा की संबंधित श्रेणियों और ट्रेनों के प्रकार के अनुसार किराया लिया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी से पहले लगभग 1700 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं लेकिन महामारी के कारण इन ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा था।
महामारी से देश के प्रभावित होने के बाद से भारतीय रेलवे पूरे देश में पूर्ण आरक्षण के साथ विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तुलना में 30 फीसद ज्यादा किराया देना पड़ता था। हालांकि आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जोनल रेलवे कब से महामारी से पूर्व की नियमित सेवाओं में वापस आएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जोनल रेलवे को निर्देश दिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से है लेकिन प्रक्रिया में एक-दो दिन लग सकता है।