Bollywood एक्ट्रेस संग हुई थी घटिया हरकत, पिता के दोस्त ने किया बेहूदा काम। सालों बाद छलका दर्द
बॉलीवुड की दुनिया में ऐसी कई हसीनाएं रही हैं..जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद दुखों और दर्द का सामना किया है। इनमें से कुछ ने तो उस दर्द को भी सहा..

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसी कई हसीनाएं रही हैं..जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद दुखों और दर्द का सामना किया है। इनमें से कुछ ने तो उस दर्द को भी सहा..
जिसकी कल्पना भी कोई लड़की सपने में नहीं करती। आखिर, किसी भी लड़की को किसी गैर आदमी का उसे छूना बर्दाश्त जो नहीं होता है। तो, ठीक ऐसी ही गन्दी हरकत का शिकार हुई बॉलीवुड की वो हसीन एक्ट्रेस..जिसकी ब्यूटी और स्टाइल ने ना जाने कितने लोगों का दिल धड़काया। तो, इसी हसीना के पिता के दोस्त ने उसके साथ बेहूदा काम किया।
तो, जिस एक्ट्रेस की बात हम हमारी इस रिपोर्ट में कर रहे हैं..उनका नाम अदिति गोवित्रिकर है। वही अदिति….जो इंडिया के लिए ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ख़िताब तक जीत चुकी हैं। ऐसा करने वालीं वो एकलौती इंडियन एक्ट्रेस रहीं। तो, कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती का भी जमाना दीवाना रहा है। तो, उन्हीं अदिति को ज़िंदगी में काफी बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा। जिसका खुलासा खुद उन्होंने ही जमाने के आगे किया है।
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अदिति गोवित्रिकर ने इंडस्ट्री और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे अनुभव साझा किए, जिन्होंने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया। एक्ट्रेस ने उन किस्सों को साझा किया, जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में उन्हें गलत तरीके से छुआ गया। साथ ही, एक बार उनके पिता के ही एक दोस्त ने उनके साथ घटिया हरकत की थी।
अदिति ने इंटरव्यू में हुई बातचीत में कहा- ‘ईमानदारी से बताऊं तो, अगर आप मुझसे सुरक्षा के लिहाज से पूछें, तो मुझे असल में पनवेल में ज्यादा परेशान करने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ा। मुझे वहां कुछ बेहद बुरे अनुभव हुए, और उन्हें समझने में भी मुझे बहुत लंबा समय लगा। मैं मुश्किल से छह या सात साल की थीं, जब मेरे पिता के दोस्त ने भी मेरे साथ घटिया हरकत की थी। बाद में, जब मैं अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई जाने लगीं तो एक लड़की के तौर पर सुरक्षा चिंता का विषय बन गई। मैं 12वीं क्लास में अग्रवाल क्लासेस के लिए दादर आती थी। उस समय, लोकल ट्रेनें मेरे लिए ऑप्शन नहीं थीं, इसलिए मैं बस से सफर करती थी। मैंने यह सब किया है।’
उन्होंने आगे कहा कि, लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत व्यव्हार अक्सर जाने-पहचाने लोग ही करते हैं। उन्होंने बताया- ‘मेरे मामले में, एक घटना में परिवार का एक जाना-पहचाना आदमी था। मैं तब छोटी थी। ऐसे में एक दिन बाजार में हुई एक और घटना ने मुझे हिलाकर रख दिया था। मैं इतनी छोटी थी कि पूरी तरह से समझ नहीं पाई कि क्या हुआ था? आपको बस ऐसा लगता है कि आपका अपमान हुआ है। गलत हुआ है। वह एहसास भयानक होता है, और यह कभी ठीक नहीं होता। यकीन मानिए, यह एक तरह का PTSD है। आज भी, अगर कोई पब्लिक प्लेस पर बहुत ज्यादा करीब आता है, तो मेरा शरीर अपने आप रिएक्ट करता है। मैं धक्का देने के लिए तैयार रहती हूं। मैं अब वो सब बर्दाश्त नहीं करती। हर लड़की अपनी कोहनी का इस्तेमाल करना सीखती है। एक बार एक सिक्योरिटी गार्ड ने भी गलत व्यवहार किया था। लेकिन ऐसे लोग झट से कहते हैं कि ‘अरे, गलती हो गई।’ जबकि आपको पता होता कि यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है।’
एक्ट्रेस के इस खुलासे से उनके फैन्स चौंक रहे हैं..तो, कुछ उनकी हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं। बात, अदिति गोवित्रिकर की करें तो, उन्होंने खूबसूरती के साथ-साथ मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। वो सिर्फ एक मॉडल या एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक डॉक्टर, मिसेज वर्ल्ड विनर हैं। अदिति गोवित्रिकर का जन्म 21 मई 1976 को पणजी, गोवा में हुआ। उनका बचपन काफी सिंपल माहौल में बीता। उनके पिता डॉक्टर थे, इसलिए घर में पढ़ाई को बहुत अहमियत दी जाती थी। अदिति बचपन से ही पढ़ाई में तेज़ थीं और उन्हें साइंस में खास रुचि थी।
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की। जी हां, बहुत कम लोग जानते हैं कि अदिति गोवित्रिकर पेशे से एक डॉक्टर भी हैं। यूं तो, मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना आसान नहीं होता, लेकिन अदिति ने इसे भी पूरी लगन से पूरा किया। कॉलेज के दिनों में ही अदिति की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस लोगों का ध्यान खींचने लगा। दोस्तों और जान-पहचान वालों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आज़माने का फैसला किया। धीरे-धीरे उन्हें प्रिंट ऐड्स और फैशन शोज़ मिलने लगे।
फिर, उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साल 2000 में आया, जब उन्होंने ‘मिस इंडिया’ कम्पटीशन में हिस्सा लिया। इस में उन्होंने ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2000’ का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व मिस वर्ल्ड 2000 में किया, जहां उन्होंने बेस्ट बॉडी का अवॉर्ड जीता। साल 2001 में वो ‘मिसेज वर्ल्ड’ बनी थीं। मॉडलिंग में सफलता के बाद अदिति ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने हिंदी, मराठी और साउथ फिल्मों में काम किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म थी “सोच” (2002), जिसमें उनके साथ संजय कपूर नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। जिनमें, ‘बाबुल’ और कुछ मराठी-तमिल फ़िल्में शामिल थीं। हालांकि अदिति का फिल्मी करियर बहुत लंबा और बेहद चमकदार नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने किरदारों से लोगों का दिल जरूर जीता।
फिल्मों के अलावा अदिति ने टीवी शोज़ और रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया। वो ‘बिग बॉस सीजन 3’ का हिस्सा रह चुकी हैं। अदिति गोवित्रिकर की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। उन्होंने अपने कॉलेज के साथी डॉ. मुफ़ज़ल लकड़ावाला से शादी की, जो पेशे से डॉक्टर हैं। मुफ़ज़ल से शादी के लिए अदिति का परिवार राजी नहीं था। ऐसे में, दोनों माता-पिता की रजामंदी का इंतजार करने लगे। अलग-अलग धर्म के होने के नाते, उनके परिवारवालों ने सहमति नहीं दी थी। इसलिए दोनों ने 1998 में शादी कर ली थी। शादी हिंदू और इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थी। पहली एक सिविल मैरिज और दूसरी बार इस्लामी रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ। अदिति ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया था और अपना नाम सारा लकड़ावाला रख लिया था।
शादी के बाद अदिति ने कुछ समय के लिए अपने करियर से दूरी बना ली और सिर्फ परिवार पर ध्यान दिया। इस शादी से अदिति के दो बच्चे बेटी कियारा और बेटा जियान हैं। वह एक जिम्मेदार मां के रूप में भी जानी जाती हैं और अक्सर इंटरव्यू में अपने बच्चों और परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताती हैं।
हालांकि समय के साथ उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव भी आए और इसके चलते दोनों 11 साल बाद अलग भी हो गए। उन्होंने बाद में इंटरव्यूज दिए और कहा था कि वह उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था। वह बहुत परेशान रही थीं। रिश्ता टूटने की वजह ईगो और इनकी अलग-अलग लाइफस्टाइल बताई जाती है। लेकिन अदिति ने इस दौर को भी बहुत गरिमा और मजबूती के साथ संभाला। उन्होंने कभी अपनी परेशानियों को सुर्खियों का हिस्सा नहीं बनने दिया। बात करें अदिति गोवित्रिकर की नेटवर्थ की, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति करीब ₹25–30 करोड़ के आसपास मानी जाती है। उनकी कमाई मॉडलिंग असाइनमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज़ ,इवेंट अपीयरेंस और उनके मेडिकल प्रोफेशन से होती है।



