तीन खांसी सिरप पर WHOका अलर्ट, इस्तेमाल से जान को खतरा

WHO ने चेतावनी में कहा कि ये सिरप इतना खतरनाक है कि इसके इस्तेमाल से गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से तीन खांसी सिरप को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही कहा गया है कि दुनिया के किसी भी देश में ये सिरप मेडिकल स्टोर पर मिलते हैं तो WHO को तुरंत इसकी सूचना दी जाए. WHO ने चेतावनी में कहा कि ये सिरप इतना खतरनाक है कि इसके इस्तेमाल से गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है.

मौसम बदल रहा है, अमूमन ज्यादातर परिवारों में सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या देखने को मिल रही है. लोग ज्यादा खांसी की समस्या होने पर कई तरह के सिरप का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भारत में तीन खांसी की सिरप जिनमें कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रीलाइफ को ‘खराब गुणवत्ता’ वाला बताया है और इसके लिए चेतावनी जारी की है.WHO ने सभी देशों के नियामक प्राधिकरणों से कहा है कि यदि उनके देश में ये सिरप मिलते हैं तो इसके बारे में तुरंत विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी दें.

WHO ने चेतावनी में कहा कि ये सिरप इतना खतरनाक है कि इसके इस्तेमाल से गंभीर और जानलेवा बीमारी हो सकती है. भारत की स्वास्थ्य संस्था, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने WHO को बताया कि इन सिरप का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पांच साल से कम उम्र के बच्चों ने किया था. इसके इस्तेमाल की वजह से ही 22 बच्चों की मौत हो गई थी.

इन खांसी की दवाओं में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक जहरीला पदार्थ लगभग 500 गुना ज्यादा इस्तेमाल किया गया था.CDSCO ने कहा कि इन दवाओं का निर्यात भारत से नहीं हुआ है और अवैध निर्यात का कोई सबूत नहीं है. अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने जानकारी दी है कि ये जहरीली सिरप अमेरिका में नहीं भेजी गईं.

दिसंबर 2024 के बाद इसके से बनी दूसरी दवाओं की गुणवत्ता की सावधानीपूर्वक जांच करने को कहा गया है. ये सिरप गुणवत्ता के मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं. इनका खासकर बच्चों में गंभीर चोट या फिर मौत की वजह बन सकता है. इनके जहरीले प्रभावों की वजह से पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, पेशाब न कर पाना, सिरदर्द, मानसिक स्थिति में बदलाव और गुर्दे की गंभीर क्षति आदि शामिल हैं. जिनकी वजह से बच्चों की मौत तक हो सकती है.

Related Articles

Back to top button