उपराज्यपाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

Aam Aadmi Party opens front against Lieutenant Governor

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल  के खिलाफ मोर्चा खोला है। दरअसल आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर दिल्ली में उपराज्यपाल और सरकार अक्सर आमने-सामने रहते हैं। वहीँ एक बार फिर से दोनों के बीच टकराव का मामला सामने आया है. इसी कड़ी में 16 जनवरी को CM केजरीवाल राज्यपाल के घर तक मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च में CM केजरीवाल  के साथ उनके  शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक और समर्थन भी शामिल हैं।  दरअसल मामला दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड  ट्रैनिंग के लिए भेजने से जुड़ा है। आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार अपने शिक्षकों को ट्रैनिंग के लिए फिनलैंड भेजती है। जिससे दिल्ली की शिक्षा मॉडल की तारीफ पूरी दुनिया में होती है।

लेकिन अब दिल्ली के शिक्षकों के फिनलैंड जाने पर दिल्ली LG ने रोक लगा दी है। और यही वजह है कि CM केजरीवाल LG के घर तक सभी सहयोगी के साथ ये मार्च निकल रहें हैं। मार्च के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के टीचर्स को फ़िनलैंड भेजना चाहते थे, लेकिन एलजी साहब ने कहा कि उन्हें भारत में ही ट्रैनिंग करा दीजिए. केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब क्यों नहीं भेजना चाहते हैं. मेरे पास सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है और उसमें लिखा है कि एलजी स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकते हैं. हमें बेहद दुःख है कि एलजी हाउस तक  मार्च करके जाना पड़ रहा है. इसके अलावा, केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब बीजेपी के कहने पर एलजी साहब यह कर रहे हैं।  वह दिल्ली को ठप करना चाहते हैं.वहीं, सोमवार को दिल्ली विधानसभा के शीत सत्र में भी इस मुद्दे पर आप विधायकों ने सदन में आवाज बुलंद की. इस दौरान सदन की कार्यवाई स्थगित करनी पड़ी. भाजपा और आप विधायकों के बीच तकरार के चलते यह कार्यवाही 10 मिनट तक ही चली।

 

 

.

Related Articles

Back to top button