आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, देखें पूरी सूची
Aam Aadmi Party released the first list, see the full list
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, इस चुनावी समर में देश की सियासत का सेमीफानल माने जाने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी भी कूद पड़ी है और आम आदमी पार्टी ने अपने 150 उम्मीदवारों की रविवार को घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के साथ साथ जातिगत समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है।
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अच्छे और सुयोग्य उम्मीदवारों की पहली सूची हम लोग जारी कर रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश की जनता योग्य उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद दे और उनको चुनकर विधानसभा भेजे और उत्तर प्रदेश से राजनीति की गंदगी का सफाया करे। आप ने अपनी इस लिस्ट में पढ़े-लिखे उम्मीदवारों का खासा ख्याल रखा है।
इसमें एमबीए पास 8 उम्मीदवार, 38 उम्मीदवार पीजी किए हुए हैं, जबकि 4 उम्मीदवार डॉक्टर हैं। वहीं, पीएचडी पास 8 उम्मीदवार, इंजीनियर 7 प्रत्याशी, बीएड 8, ग्रेजुएशन किए 39 उम्मीदवार और 6 उम्मीदवार डिप्लोमा किए हुए है।