आमिर खान की अगली बड़ी फिल्म का ऐलान, राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर बनाएंगे दादा साहब फाल्के की बायोपिक
सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में चल रहे बॅालीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के बाद वह भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में चल रहे बॅालीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के बाद वह भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे राजकुमार हिरानी, जो इससे पहले ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’जैसी ब्लॅाकबास्टर फिल्मों में आमिर के साथ काम कर चुके हैं।
हाल ही में खबरें थीं कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और निर्देशक एस.एस. राजामौली भी दादा साहब फाल्के पर फिल्म बनाने की योजना में हैं। इसी बीच आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी ने भी इस ऐतिहासिक किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की जिम्मेदारी उठाई है। इस खबर की पुष्टि खुद दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर ने की है। उन्होंने बताया कि आमिर खान इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद गंभीर हैं और बायोपिक की स्क्रिप्ट पर काम तेजी से चल रहा है।
जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। यह फिल्म न सिर्फ भारतीय सिनेमा के इतिहास को जीवंत करेगी, बल्कि एक महान व्यक्तित्व की प्रेरणादायक कहानी को भी जन-जन तक पहुंचाएगी। आमिर और हिरानी की जोड़ी से एक बार फिर दर्शकों को एक कल्ट क्लासिक की उम्मीद है
क्या होगी फिल्म की कहानी?
दादा साहब फाल्के के जीवन पर बनने जा रही फिल्म के नाम का अभी ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि निर्देशन की बागडोर राजकुमार हिरानी संभालेंगे. ये स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. जिसमे दादा साहब के जरिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत को दिखाया जाएगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक के लिए साथ आए हैं. आमिर और राजकुमार हिरानी फिर से एक साथ काम करेंगे और इस बार वो इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक ला रहे हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बैकड्रॉप पर बेस्ड ये फिल्म उस शख्स के सफर को दिखाएगी जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी.”
दादा साहब फाल्के के पोते ने क्या कहा?
चंद्रशेखर पुसालकर जो कि दादा साहब फाल्के के पोते हैं उन्होंने भी दिग्गज हस्ती की बायोपिक की पुष्टि की है. जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया, ”हम इस बात से रोमांचित हैं कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहब फाल्के पर बायोपिक बना रहे हैं, जिसकी बहुत जरूरत थी.” चंद्रशेखर से पूछा गया कि क्या वो अपने दादा पर फिल्म बनने के बारे में पहले से जानते थे. इस पर उन्होंने कहा, ”मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन राजकुमार हिरानी की टीम के लोग मुझसे कुछ साल पहले मिले थे.” उन्होंने आगे बताया, ”असिस्टेंट प्रोड्यूसर हिंदुकुश भारद्वाज पिछले तीन सालों से मेरे कॉन्टैक्ट में थे और मैंने उनकी कड़ी मेहनत और फिल्म को लेकर की गई गहरी रिसर्च के बाद कहा कि आप फिल्म बनाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.”
कब शुरू होगी शूटिंग?
फिल्म को लेकर अभी कोई भी जल्दबाजी किसी भी तरफ से नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि दादा साहब फाल्के की बायोपिक अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर आएगी. फिलहाल आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. जल्द रिलीज होने वाली इस पिक्चर के बाद आमिर दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे.