आप सरकार ने दिल्ली वालों को नए साल में दिया बड़ा तोहफा
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्लीवासियों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज को काफी कम कर दिया है। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और बिजली बिल भी कम आएगा। आपको बता दें कि बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में आने वाले बिजली बिल झटका नहीं देगी। बिजली वितरण कंपनियों ने भाजपा द्वारा की गई शिकायत के बाद राहत देते हुए बिजली बिलों पर लगे सरचार्ज में काफी कमी कर दिया है।
पावर पर्चेज एडजस्टमेंट चार्ज (PPAC) की दरें जो पहले बीआरपीएल के लिए 35.83 फीसद, बीवाईपीएल के लिए 38.12 फीसद और टीपीडीडीएल के लिए 36.33 फीसद थीं, अब उसे घटाकर क्रमशः 18.19 फीसद, 13.63 फीसद और 20.52 फीसद कर दी गई हैं। ऐसे में इस कमी के बाद दिल्ली के सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कमी आएगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बिजली मंत्रालय संभालती हैं। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की ईमानदार और जनता हितैषी सरकार की वजह से संभव हो पाया है। आतिशी ने कहा कि यह केवल बिजली आपूर्ति श्रृंखला के सही प्रबंधन और पूर्व-योजना के जरिए ही दिल्ली सरकार हासिल कर पाई है। पड़ोसी शहरों जैसे नोएडा और गुरुग्राम में न केवल बिजली की दरें अधिक हैं, बल्कि गर्मी के मौसम में बार-बार बिजली कटौती भी होती है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिकतर बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने को प्राथमिकता दी है। बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम्स) दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें।