AAP नेता मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, पंजाब की जनता की करनी है सेवा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी सेमीफाइनल तूफान की स्पीड से जीता है और अब पंजाब में रॉकेट की स्पीड से काम होंगे और 2027 में तूफान की स्पीड से जीत आएगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी सेमीफाइनल तूफान की स्पीड से जीता है और अब पंजाब में रॉकेट की स्पीड से काम होंगे और 2027 में तूफान की स्पीड से जीत आएगी.
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने यहां जीत दर्ज की है. इसके बाद मंगलवार (24 जून) को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रोड शो किया. इस दौरान आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब पंजाब में तेजी से काम करने हैं और इसे नशामुक्त बनाना है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब 2022 में पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही थी तब जितने वोटों से लुधियाना वेस्ट की सीट जीती थी, अब उससे भी दोगुना मार्जिन से लुधियाना वेस्ट की सीट जीती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2022 में पंजाब में आंधी आई थी, अभी सेमीफाइनल तूफान की स्पीड से जीता है और अब पंजाब में रॉकेट की स्पीड से काम होंगे और 2027 में तूफान की स्पीड से जीत आएगी.
सिसोदिया ने आगे कहा, सभी मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से मेरी रिक्वेस्ट है कि डेढ़-दो साल अभी पंजाब की जनता की इतनी सेवा करनी है, और जिन लोगों ने पंजाब में नशे का बीज बोया था उन्हें तो जनता ने उखाड़कर फेंक दिया अब पंजाब से नशे को उखाड़ फेंकने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी और हमारी सरकार की है.
उन्होंने कहा सबको मेहनत करनी है. पंजाब को नशामुक्त बनाए बिना चैन नहीं लेंगे, सोएंगे नहीं, दिन रात मेहनत करेंगे. पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए अरविंद केजीरवाल और भगवंत मान ने जो मिशन छेड़ रखा है, उसे ठंडा नहीं पड़ने देंगे. एक-एक गांव को नशा मुक्त बनाएंगे.
‘एक एक बच्चे को दिलवाएंगे अच्छी शिक्षा’
पंजाब के एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलवाएंगे, इसलिए सरकार बनाई थी, पंजाब के किसानों को भगवंत मान सरकार की नीतियों का लाभ दिलवाएंगे. हमने इसके लिए ही सरकार बनाई थी. अब हम सब मिलकर काम करेंगे और फाइनल की तैयारी करेंगे.