पन्ना प्रमुख का काट निकालने के लिए आप ने बनाई रणनीति

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस इस बार 2024 के लोकसभा की रणनीति के तहत न्याय यात्रा से ही अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है, तो वहीं बीजेपी एक बार फिर आरएसएस के पन्ना प्रमुखों के जरिए दिल्ली फतह का प्लान तैयार कर रही है। वहीं, प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी आप ने भी इस बार आरएसएस के पन्ना प्रमुखों की काट के लिए एक बार फिर अपने वॉलंटियर्स और बूथ की रणनीति को ही मजबूत करने की तैयारी की है।
आम आदमी पार्टी 11 से 20 नवंबर तक 1 लाख वॉलंटियर्स को शपथ दिलाने के लिए दिल्ली के 14 जिलों में शपथ दिलवाने के कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। आप ने इसके लिए हर जिले में 5 विधानसभाएं रखी है। जिसमें अरविंद केजरीवाल सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। दिल्ली आप के संयोजक गोपाल राय ने इस संबंध में जानकारी दी है। जाहिर है कि आम आदमी पार्टी के लिए इस बार दिल्ली का चुनाव पिछले दो चुनाव की तरह उतना आसान रहना वाला नहीं है। क्योंकि दिल्ली के कथित शराब घोटाले ने कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। जिस तरह से सीएम केजरीवाल से लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन जैसे सरकार के बड़े चेहरों के जेल जाने से आप सरकार की चूरें कहीं न कहीं हिली है। क्योंकि भाजपा ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आप घेरा है उसका असर कुछ हद तक विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है।

दिल्ली में जनवरी-फरवरी में हो सकते हैं चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली में जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहेंगे। बेशक चुनाव में अभी 2 से 3 महीने का समय अभी बाकी हो लेकिन चुनावी रणनीति पर तेजी से काम किया जा रहा है। यही वजह है कि बीजेपी के पन्ना प्रमुखों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है।

आप ने बनाए 13637 बूथ इंचार्ज

लोकसभा चुनावों में दिल्ली की 7 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने उस जीत का श्रेय आरएसएस के साथ साझा किया था। उस वक्त बताया गया था कांग्रेस और आप के गठबंधन के बावजूद आरएसएस के पन्ना प्रमुख और उनकी छोटी बड़ी बैठकों ने बीजेपी को दिल्ली में 7-0 करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए आप ने दिल्ली के 13637 बूथों पर बूथ इंचार्ज बनाने की तैयारी कर ली है।इसके लिए आप ने एक खाका तैयार किया है। आप की रणनीति के मुताबिक, 13637 बूथ इंचार्ज होंगे। हर बूथ पर 10 लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी। ये कमेटी 250 घर या 1000 लोगों को कवर करने का काम करेगी। इसके साथ ही दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने बताया कि बूथ इंचार्ज और बूथ कमेटियों के काम पर नजर रखने के लिए 3500 मंडल अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे, जिसकी घोषणा भी पार्टी बहुत जल्द करने वाली है।

Related Articles

Back to top button