हम 23 को फोड़ेंगे जीत का पटाखा: उद्धव

  • बोले- हमारी लड़ाई महाराष्ट्र के हो रहे गुजरातीकरण को रोकने की है
  • हमारा नारा ‘मुंबई बचाओ’ का है
  • एमवीए ने जारी किया अपना घोषणापत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। विधानसभा चुनावों को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा काफी हाई है। इस दौरान मुंबई में महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम 23 तारीख को जीत का पटाखा फोड़ेंगे। हम अंधेरे में कुछ नहीं करते, जो करते हैं खुले काम करते हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक शख्स अब बेरोजगार होने वाला है।
उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि पहले मुम्ब्रा में मंदिर बनाओ। मुम्ब्रा के प्रवेश द्वार पर ही छपत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है। फडणवीस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि जिस ठाणे से आपने गद्दार मुख्यमंत्री बनाया, उनके जिले में क्या आप छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बना पायेंगे? इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हम हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाएंगे। सूरत में भी मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुम्बई और महाराष्ट्र का गुजरातीकरण का काम चल रहा है, वो होने नही देंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ शिवसेना, कांग्रेस या एनसीपी के अस्तित्त्व की लड़ाई नहीं बल्कि महाराष्ट्र के हो रहे गुजरातीकरण के खिलाफ की लड़ाई है। यहां कॉन्ट्रैक्टर्स की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद धारावी के संदर्भ में जो कॉन्ट्रैक्ट अडानी को दिया गया है वो रद्द कर देंगे। दहिसर, मुलुंड, मालवण, मिठाघर, कुर्ला मदरडेरी जैसी तमाम जमीने दी गई हैं। मसला केवल धारावी की जमीन की नहीं है। हमारा नारा मुंबई बचाओ का है, कोराना काल में भी हमने ये किया था।

हम किसानों को देंगे तीन लाख की कर्जमाफी: पवार

इस दौरान एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण हुआ और वो ध्वस्त हुआ। उनकी प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने और हमने किसानों को कर्जमाफी की। मैं गठबंधन की तरफ से आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप महाविकास अघाड़ी की सरकार चुनकर देते हैं तो किसानों को तीन लाख तक की कर्जमाफी दी जाएगी। जो किसान नियमित रूप से कर्ज चुकाएगा उसे 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हम लोग किसानों के योजना पर काम करेंगे। शरद पवार ने आगे भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसानों को बचाने के लिए, किसानों की सरकार लाने के लिए, महंगाई-बेरोजगारी कम करने वाली और महिलाओं को सुरक्षा देने वाली सरकार हम देंगे।

महाविकास अघाड़ी ने किया 5 गारंटियों का जिक्र

महाविकास अघाड़ी की ओर से जारी घोषणापत्र में 5 गारंटियों का जिक्र किया गया है। इसमें महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रति माह और महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की बात कही गई है। इसके साथ ही किसानों को 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण भुगतान पर 50,000 रुपये का प्रोत्साहन राशि देने का जिक्र किया गया है। इसके अलावा जातिवार जनगणना कराने की बात कही गई है। 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने का प्रयास करने का भी जिक्र है। वहीं, 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं देने की बात कही गई है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 4000 रुपये तक की सहायता राशि देने का वादा किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान है, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य की छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। हालांकि, अगर राज्य में महा विकास अघाड़ी सत्ता में आती है तो राज्य के छात्रों को भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। बेटा और बेटी दोनों परिवार के स्तंभ हैं। इसलिए बेटियों के साथ बेटों को भी सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं को अक्सर पता नहीं होता है कि पुलिस स्टेशन जाने पर शिकायत कहां करें। इसे देखते हुए प्रदेश में एमवीए के सत्ता में आने पर महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। वरिष्ठ पदों पर महिला अधिकारियों के साथ महिला पुलिस कर्मियो से लैस पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button