AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- UP पंचायत चुनाव से पहले घोटाले की तैयारी
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा घोटाला करने की तैयारी की जा रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा घोटाला करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में 1 करोड़ वोट काटे जाएंगे इस बात की चर्चा है. नेता ने लोगों से अपील की कि केंद्र और चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठाएं.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर भले ही अभी तारीखों का ऐलान न किया हो लेकिन इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चुनाव से पहले एक बड़ा घोटाला करने की तैयारी की जा रही है. पार्टी का कहना है कि वोट का घोटाला करके, वोटर लिस्ट में फ्रॉड करके, वोट चोरी करके चुनाव जीतने का खेल उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाला है.
पार्टी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘पंचायत चुनाव से पहले यूपी में SIR का भूत सवार है, लगभग 1 करोड़ वोट कटने की चर्चाहै. बीजेपी जनता के बीच अपना आधार खो चुकी है और अब वोट चोरी के जरिए चुनाव जीतना चाहती है. गली-गली में शोर है कि मोदी वोट चोर है’.
इसके साथ ही सांसद संजय सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले एक बड़ा घोटाला करने की तैयारी की जा रही है, और वो घोटाला विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR है. उन्होंने कहा कि जिस SIR को लेकर पूरा बिहार आंदोलित है, जिस वोट चोरी के जरिए महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा का चुनाव बीजेपी ने जीता.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो बीजेपी ने वोट चोरी की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में 42 हजार वोट काट दिए गए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हजारों वोट दिल्ली की 14 विधानसभाओं में बीजेपी के चंद कार्यकर्ताओं ने कटवा दिए. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के घर में फर्जी वोट बनवाए गए.
पंचायत चुनाव से पहले यूपी में SIR का भूत आ रहा है, चर्चा है के लगभग 1 करोड़ वोट काटे जाएंगे। भाजपा जनता के बीच अपना आधार खो चुकी है अब वोट चोरी के जरिए चुनाव जीतना चाहती है। "गली- गली में शोर है मोदी वोट चोर हैं" pic.twitter.com/oLoDbSoG57
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 31, 2025
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वोट घोटाला करके, वोटर लिस्ट में घोटाला करके वोच चोरी करके चुनाव जीतने का ये खेल अब उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है. नेता ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले पूरे उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ वोट काटे जाएंगे इस बात की चर्चा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ा घोटाला करने की तैयारी की जा रही है.
इसके आगो उन्होंने जनता से अपील की कि अगर उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र और चुनाव एवं पंचायतों को बचाना चाहते हैं तो इस घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट तक अपनी आवाज पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा कि SIR लोगों के वोट के अधिकार को खत्म कर देगा.



