AAP सांसद ने मनोज तिवारी और अमित मालवीय को भेजा लीगल नोटिस, जानें मामला  

4PM न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह अमित मालवीय और भाजपा सांसद मनोज तिवारी को गुरूवार (2 जनवरी) को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद भाजपा सांसद मनोज तिवारी को मानहानि का लीगल नोटिस भेज दिया है, अब इस मामले में सियासत गरमाई हुई है।

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में किसी भी पूर्वांचली का वोट कटने नहीं देंगे। दिल्ली में 30-40 साल से बिहार, यूपी, पूर्वांचल के लोग रह रहे हैं, जिन्होंने अपने श्रम और परिश्रम से दिल्ली को बनाया। आप चाहते हैं कि आप उनका वोट कटवा लोगे, आम आदमी पार्टी यह काम नहीं होने देगी। जब हमने इसे एक्सपोज कर दिया तो आप आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी वाले वोट बढ़वा रहे हैं और वोट कटवा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपाईयों तुम्हें कोई जानकारी नहीं है, तुम्हें सुबह उठकर एक ही चीज सिखाई जाती है कि झूठ कैसे बोलना है और काम कैसे करना है। मेरी पत्नी ने अपना वोट कटवाने का आवेदन 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय सुल्तानपुर को दिया। वीरेंद्र सचदेवा, उनकी पार्टी और मोदी जी जाओ और सुल्तानपुर का जो वोटर लिस्ट है, उसमें चेक करिए कि उस वोटर लिस्ट में ना मेरा नाम है और ना मेरी पत्नी का नाम है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनकी पत्नी का वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है और यह आवेदन एक नहीं, बल्कि दो बार दिया गया है।
  • इसके साथ ही भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ संजय सिंह ने मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है।
  • यह मामला उनकी पत्नी अनिता सिंह के वोट काटने के आरोपों से जुड़ा हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button