कानपुर में नवजात को कागज और पन्नी में लपेटकर फेंका, मची अफरा-तफरी
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में अपराध की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस बीच यूपी के कानपुर से शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने नवजात बच्ची को कागज और पन्नी में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया। सूत्रों के मुताबिक कानपुर शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के नटवन टोला में अंबेडकर मूर्ति मैदान के पास कागज और पन्नी में लिपटी एक नवजात बच्ची का शव मिला। वहीं यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नजारा देखकर आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। भीषण ठंड में बच्ची को निर्दयतापूर्वक फेंके जाने पर लोगों ने खूब नाराजगी जताई और अज्ञात आरोपियों को जमकर कोसा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।