हरियाणा चुनाव के लिए AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इन दिग्गज नेताओं को मिला टिकट 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा हाई है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं...

4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी पारा हाई है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (10 अगस्त) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। आप की दूसरी टिकट सूची में कुल 9 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लग चुकी है। वहीं इससे पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। AAP पार्टी हरियाणा में अभी तक 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

मंगलवार को 9 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने से पहले पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। आप ने बरवाला ने छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है। अब छत्रपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
  • AAP ने बीजेपी-कांग्रेस के बागी नेताओं को बनाया उम्मीदवार।
  • बरवाला से बीजेपी के बागी छत्रपाल मैदान में उतारे।
  • थानेसर से बीजेपी के बागी कृष्ण बजाज मैदान में उतारे।
  • बावल से कांग्रेस के बागी जवाहर लाल मैदान में उतारे।

 

 

Related Articles

Back to top button