CM केजरीवाल की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है फैसला! SC पर टिकी आप नेताओं की निगाहें
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट...
4PM न्यूज नेटवर्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट आज मंगलवार (10 सितंबर) को अरविन्द केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुना सकता है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल को जमानत मिलती है तो दिल्ली में ठप पड़े कामकाज में तेजी आएगी। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मनोबल बढ़ेगा। ऐसे में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की निगाहें आज सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर रहेंगी।
आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस की जांच सीबीआई कर रही है वहीं इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। ईडी के मामले में केजरीवाल को तो सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है लेकिन सीबीआई के मामले में बेल नहीं मिलने के कारण वह अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसी साल 26 जून को सीबीआई ने केजरीवाल को अरेस्ट किया था। हाईकोर्ट केजरीवाल की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है। ऐसे में केजरीवाल को अब सुप्रीम कोर्ट से ही राहत की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं इस मामले की पिछली सुनवाई गुरुवार को जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की बेंच ने की थी। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सुप्रीम कोर्ट पर टिकी आम आदमी पार्टी के नेताओं की निगाहें
- सीएम केजरीवाल बाहर आए तो तेज होगा दिल्ली का विकास