राहुल-खड़गे लाल किले के समारोह में रहे अनुपस्थिति, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस वर्ष लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए।

उनकी अनुपस्थिति को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है और भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवसका आयोजन किया। जहां खड़गे ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर राहुल गांधी, अजय माकन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

जहां राहुल और खड़गे लाल किले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अजय माकन और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. पार्टी कार्यालयल में खड़गे ने तिरंगा फहराया. लाल किले में हुए समारोह में शामिल न होने की वजह को लेकर विपक्ष की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी पिछले साल बैठने की व्यवस्था से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.

राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आजादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है – जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो. इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. जय हिंद, जय भारत!

Related Articles

Back to top button