लखनऊ में चोरी करने की नीयत से घर में घुसे बदमाश, ACP ने गांव पहुंचकर लिया जायजा

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ में बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से किसान के घर में घुसे, आहट पाकर घर के लोगों की नींद खुल गई। घरवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर बदमाश फायरिंग करते हुए भागे। गोली लगने से उनका साथी घायल हो गया। उसके खून के छींटे छत से लेकर खेत तक मिले। सूचना मिलने पर एडीसीपी, एसीपी व इंस्पेक्टर ने गांव पहुंचकर जायजा लिया।
गांव में दहशत का माहौल
मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत भेदुवा गांव में बीती रात उस वक्त दहशत का माहौल कायम हो गया। जब चोरी करने की नीयत से कुछ बदमाश एक किसान के घर में घुसे गए। इस पर एक बदमाशों ने फायरिंग कर ली। हालांकि, छर्रे लगने से बदमाशों का एक साथी जख्मी हो गया। इस बीच बदमाश घायल साथी को लेकर वहां से भाग निकले। बदमाश का खून किसान की छत व घर से 100 मीटर दूर सड़क तक मिला है।
एसीपी रजनीश वर्मा के मुताबिक, भेदुवा गांव निवासी किसान गंगाराम वर्मा ने रात सवा दो पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि चोरी करने के इरादे से घर में घुसे बदमाश फायरिंग कर वहां से भाग निकले। सूचना मिलते ही आलाधिकारियों ने फॉरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान बदमाश का खून किसान की छत व घर से 100 मीटर दूर सड़क तक मिला है। इसके बाद किसान ने अपने परिवार की जान-माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बदमाशों की तलाश में क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल और क्लीनिक में आए मरीजों का ब्योरा खंगालने की कोशिश की जा रही है। शक के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया है। मामले में आगे की जांच जारी है।