एक्टर विक्रम गोखले का निधन पुणे में ली आखिरी सांस
Actor Vikram Gokhale passed away, breathed his last in Pune

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जाने माने कलाकार विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। विक्रम गोखले ने दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो करीब 18 दिनों से अस्पताल में एडमिट थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से आज उनकी मौत हो गई । अब उनका पार्थिव शरीर पुणे के बाल गंधर्व रंगमंदिर में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार आज शाम को पुणे के वैकुंठ श्मशान भूमि में होगा। विक्रम गोखले फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे। विक्रम गोखले ने हिंदी सिनेमा में काफी फिल्में की और उन सब में एक अहम किरदार निभाते नज़र आए फिल्मों के आलावा वो अकबर बीरबल जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुके थे।