हार से डरे मोदी बार-बार आ रहे बिहार: तेजस्वी

हमारी सरकार केंद्र्र में बनी तो हम एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोपालगंज। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा निशाना साधा। राजद नेता यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए चुनाव हार रही है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार बिहार आ रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब तक 10-11 बार प्रधानमंत्री आ चुके हैं, लेकिन एक बार भी अपने कार्यकाल में बिहार के लिए किए गए कार्यों को नहीं बता रहे हैं। आने वाले पांच साल की सरकार में बिहार के लिए क्या करेंगे, ये भी नहीं बोल रहे हैं। 10 साल प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने बिहार के लिए क्या दिया है, इन सभी बातों पर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक दिन में तीन-तीन सभाएं कर रहें हैं। उन्हें पता चल गया है कि बिहार में एनडीए चुनाव हार रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जहां भी जनसभा करने जा रहें हैं, वहां अपने 17 महीने की सरकार में किए गए कार्यों को बता रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार केंद्र में बनी तो हम एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। गोपालगंज के सबेया में बंद पड़े एयरपोर्ट को चालू करेंगे। अग्निवीर की बहाली को हटाकर पहले की तरह बहाली करेंगे।

Related Articles

Back to top button