स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में गरमाई सियासत
सीएम केजरीवाल पर लवली ने साधा निशाना, भाजपा हुई हमलावर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले के बाद दिल्ली में राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला जारी रहा। जहां आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा महिला विंग हमलावर नजर आई। अब कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अरविंदर सिंह लवली ने भी टिप्पणी की है।
भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यदि यह घटना हुई है और स्वाति मालीवाल के साथ इस तरह बर्ताव किया गया है तो यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है। यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है कि यह पहली बार नहीं है। जिन्होंने दो दिन पहले देश को 10 गारंटी दी, अपने ही घर में लोगों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पा रहे हैं।
मामले की जांच हो : सचदेवा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पूरे मामले की संजीदगी से जांच की मांग की। उधर, आप ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है। पार्टी ने इस मसले पर अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। भाजपा महिला मोर्चा ने इस मामले में मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग की। केजरीवाल के पूर्व सहयोगियों किरण बेदी, कपिल मिश्रा, शाजिया इल्मी, ऋ चा पांडेय समेत दूसरे नेता भी हमलावर दिखे।