Dharmendra के जाने के बाद Bobby बने Hema Malini के दुश्मन, सालों पहले खाई कसम आज भी निभा रहे।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दुनिया से गए हुए अब करीबन-करीबन एक हफ़्ता ही गुजरने वाला है। 24 नवंबर के दिन ही-मैन का निधन हो गया था और 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। फैन्स अभी भी उनके जाने से दुखी हैं और लगातार ग़म जाहिर कर रहे हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दुनिया से गए हुए अब करीबन-करीबन एक हफ़्ता ही गुजरने वाला है। 24 नवंबर के दिन ही-मैन का निधन हो गया था और 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। फैन्स अभी भी उनके जाने से दुखी हैं और लगातार ग़म जाहिर कर रहे हैं।
अब, हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे धर्मेंद्र तो दुनिया से चले गए हैं। लेकिन, उनके जाते ही अब उनके परिवार में कलह की बातें जमाने के सामने आ रही हैं। ऐसा माने जाना लगा है कि, दिवंगत एक्टर के जाते ही उनके दोनों परिवार अलग-अलग होकर टूट गए हैं।
और, ऐसी बातें यूं ही चर्चा का विषय नहीं बनी..बल्कि, जब 27 नवंबर के दिन सनी और बॉबी देओल ने मुंबई के ताज लैंड्स होटल में दिवंगत पिता के लिए शोक सभा का आयोजन किया..तो, इसमें पूरे देओल परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए। एक सिंगिंग प्रोग्राम के ज़रिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया
लेकिन, यहाँ धर्मेंद्र का दूसरा परिवार कहीं नजर नहीं आया। जी हाँ, हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां- ईशा और अहाना इस प्रेयर मीट का हिस्सा नहीं बनीं। बल्कि, एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने तो अपने बंगले Advait पर एक अलग प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर, ना सिर्फ़ उन्होंने पुजारियों से पूजा-पाठ कराया बल्कि गीता पाठ और कृष्ण भजन भी रखा। जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड से एक्टर गोविंदा की बीवी सुनीता आहूजा और बोनी कपूर के अलावा कई नेता भी पहुंचे थे।
अब, एक धर्मेंद्र के लिए दो-दो प्रेयर मीट के रखने से लोगों के बीच अलग चर्चा छिड़ गई और ये बातें उठने लगीं कि, देओल परिवार और हेमा मालिनी के बीच धर्मेंद्र के जाने के बाद फिर से एक दीवार खड़ी हो गई है। जहां, अभी तक इसके पीछे की वजह हेमा के अपने सौतन प्रकाश कौर संग रिश्ते और सौतेले बेटे सनी देओल को माना जा रहा था। तो इसी बीच, अब इस मामले में एक नया और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।
आख़िर, ऐसा जो बताया जा रहा है कि, हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों का पिता की प्रेयर मीट में ना आना किसी और वजह से नहीं बल्कि बॉबी देओल के कारण था। जी हाँ, रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हेमा मालिनी अपने सौतेले बेटे बॉबी देओल की वजह से शोक सभा का हिस्सा नहीं बनी। क्योंकि, सालों पहले बॉबी ने ये क़सम जो खाई थी कि वो कभी अपनी सौतेली माँ से बात नहीं करेंगे।
दरअसल, जिस समय धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की..तब उनका पहला परिवार पूरा हो चुका था। पहली पत्नी के साथ-साथ वो चार बच्चों के पिता बन चुके थे। उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दोनों बेटियां-अजेता-विजेता इस दुनिया में आ चुकी थीं। अपने परिवार के साथ वो खुशहाल जिंदगी बिता रहे थे।
उसी दौरान, बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ बन कर आने वालीं हेमा मालिनी धर्मेंद्र की जिंदगी की हकीकत बन गईं। प्यार में पड़े धर्मेंद्र हर हाल में हेमा मालिनी को हासिल करना चाहते थे। अपनी इस ख्वाहिश में वो शायद ये भी भूल गए कि उनके खुद के परिवार पर इस बात का असर पड़ सकता है।
और फिर, इन दोनों के रिश्ते का सबसे ज्यादा असर पड़ा धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल पर, जो उस समय अपने पिता के ही ख़िलाफ़ हो गए थे। क्योंकि, धर्मेंद्र की दूसरी शादी के समय बॉबी देओल की उम्र कम थी। वो सिर्फ़ 11 साल के थे। उन्होंने तब तो कुछ समझा नहीं, लेकिन इस पर नाराजगी उन्होंने कुछ साल बाद जताना शुरू की। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी।
तब उन्होंने कहा था कि, “उनकी उम्र बढ़ रही थी वो टीनएज में एंटर कर चुके थे। 18 साल की उम्र में वो पहली बार डिस्को गए। उसके बाद एक बागी की तरह पेश आने लगते। उनके मम्मी पापा उन्हें जो भी बात समझाते, उसे वो अनसुना कर देते। उस दौर में उनका उनके पिता के साथ रिश्ता सबसे खराब दौर से गुजर रहा था”।
इस तरह से, बॉबी देओल ने खुद अपने बागी तेवरों का खुलासा किया था। वहीं, एक किस्सा ये भी है कि, जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की, तो उनके बड़े बेटे सनी देओल 24 साल के थे और कहा जाता है कि वह अपने पिता के फैसले से नाखुश थे। उन्हें अपने पिता की दूसरी शादी से धोखा महसूस हुआ और गुस्से में आकर उन्होंने हेमा पर हमला कर दिया था।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी अपने पिता की दूसरी शादी बर्दाश्त नहीं कर पाए और कहा जाता है कि उन्होंने हेमा को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश की थी। वो हेमा के पीछे चाकू लेकर दौड़ पड़े थे। हालांकि फिर, एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, सनी की माँ प्रकाश कौर ने उन अफवाहों को गलत बताया कि सनी देओल ने हेमा मालिनी पर हमला किया था और इन दावों को खारिज कर दिया था।
आपको बता दें कि, पिता की दूसरी शादी के कई साल बाद तक धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल ने हेमा मालिनी के परिवार से दूरियां बना कर रखीं। वो न कभी अपनी सौतेली बहन ईशा और अहाना से मिले। हालांकि रिश्तों पर जमी बर्फ वक्त के साथ पिघल भी गई। सनी और बॉबी के रिश्ते हेमा और उनकी बेटियों के साथ ठीक हो गए। लेकिन, अब लगता है कि सालों बाद फिर से वही हालात हो गए हैं और धर्मेंद्र के दोनों परिवारों में दूरियाँ आ गई हैं। हालांकि वाक़ई ऐसा है या नहीं? इसे लेकर कन्फर्म तौर पर कुछ नहीं कहा सकता है।
आपको बता दें कि, दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के चौथे दिन गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर उनके लिए श्रद्धांजलि सभाएं हुईं थीं। धर्मेंद्र के पहले परिवार ने ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ प्रेयर मीट आयोजित की, जिसमें पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटियां विजेता-अजीता, पोते करण-राजवीर और अभय देओल भी मौजूद रहे।
होटल ताज लैंड्स एंड होटल में इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी। हाँ बस, इस समारोह जो नहीं दिखे..वो थे हेमा मालिनी और बेटियों ईशा-अहाना। लोगों को लगा था कि, श्रद्धांजलि सभा में सालों बाद दोनों परिवार एक साथ होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद, हेमा के घर पर अलग से प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। दो परिवारों द्वारा अलग-अलग पूजा–अर्चना करना मीडिया चर्चा में आ गया। जहां कुछ लोग इसे पारिवारिक दूरी का इशारा मानने लगे, वहीं कुछ इसे उनका निजी फैसला बताने लगे।
गौरतलब है कि, साल 1935 में पंजाब में जन्में धर्म सिंह देओल ने अपने पुश्तैनी गाँव नरसाली से लेकर बॉम्बे तक का ऐसा सफ़र तय किया जिसे एक सपना ही कहा जा सकता है। दिवंगत दिलीप कुमार की फ़िल्म “शहीद” देखकर ही उन्होंने हीरो बनने का सपना देखा था। फिर, एक टैलेंट हंट कम्पटीशन जीतकर वो बॉलीवुड में आए।
शुरुआत में अर्जुन हिंगोरानी ने धर्मेंद्र को फ़िल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के लिए साइन किया। इसी से उनके करियर की शुरुआत हुई। और फिर, 60 के दशक के आख़िर तक आते-आते धर्मेंद्र सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगे। वो 60 से लेकर 80 के दशक तक हिट मशीन की तरह टिके रहे। तो, अपने दौर में धर्मेंद्र को दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में शामिल किया गया था। हाँ बस, डांस के मामले में धर्मेंद्र का हाथ तंग माना जाता था।
हिंदी सिनेमा के ही-मैन उर्फ़ धर्मेंद्र अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए जाने जाते थे। फ़िल्मी पर्दे पर एक्शन वाली छवि रखने वाले धर्मेंद्र शायर की तरबीयत वाले शख़्स थे। धर्मेंद्र अपने एक्टिंग से तो मशहूर हुए ही, साथ ही उनकी दरियादिली के क़िस्से भी उतने ही चर्चित रहे। वहीं, धर्मेंद्र के चाहने वाले उन्हें आख़िरी बार स्क्रीन पर फ़िल्म ‘इक्कीस’ में देख पाएंगे..जो दिसम्बर के महीने में रिलीज़ होगी।


