ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई: LOC पर गोलाबारी, 7 नागरिकों की मौत, 38 घायल
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाए और खाने, रहने और दवाइयों की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय नागरिकों पर हमला किया है. इस घटना पर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाए और खाने, रहने और दवाइयों की व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि हम हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार को पाकिस्तान की सेना ने एलओसी (LoC) के पास बसे दर्जनों गांवों पर तोपों और मोर्टार से भारी गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत कुल सात नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य लोग घायल हुए हैं।
I've also directed the DCs for shifting of villagers from vulnerable areas to safer locations and ensuring boarding, lodging, food, medicare and transportation. We will ensure safety of every citizen. Jai Hind!
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 7, 2025
इस पर एलजी समनोज सिन्हा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की जा रही भारी गोलाबारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे गांव के लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए खाना, रहना, दवाइयां और आने-जाने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं.
पुंछ जिले से हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें
आपको बता दें,कि अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से मिसाइल हमला किया गया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन किए जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी बराबर जवाब दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि सभी सात मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ जिले में हुई हैं. जबकि, 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में दस लोग घायल हुए और राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हुए. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जैश के चार, लश्कर के तीन, हिजबुल मुजाहिदीन के दो ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों पर बर्बाद किया गया है.



