इस्तीफे के बाद मायावती ने शाह आलम पर साधा निशाना, कहा पार्टी पर लगाए आरोप निराधार
- बसपा के विधानमंडल दल के नेता के इस्तीफे के बाद मायावती ने उन पर लगाए कई आरोप
लखनऊ। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा है। बीते दिनों एक के बाद एक तमाम कद्ïदावर नेताओं के बाद बसपा के विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्ïडू जमाली ने भी बसपा से इस्तीफा दे दिया है। अब आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा से विधायक गुड्ïडू जमाली के इस्तीफे के बाद बसपा ने एक बड़ा खुलासा किया है। बसपा की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बीते दिनों शाह आलम उर्फ गुड्ïडू जमाली पर उनकी ही कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी थी, जिसकी विवेचना अभी चल रही है।
इसी के चलते बसपा विधायक गुड्ïडू जमाली लगातार बसपा सुप्रीमो मायावती पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर इस मामले को रफा-दफा कराने का दबाव बना रहे थे। कहा गया है कि इस प्रकरण में बसपा द्वारा मदद न करने पर गुड्ïडू जमाली पार्टी छोड़ देने की धमकी दे रहे थे। बावजूद बसपा ने इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं की, जिसके चलते गुड्ïडू जमाली ने मीडिया में बसपा छोड़ने का ऐलान किया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि ‘मीडिया से यह ज्ञात हुआ है कि बीएसपी एमएलए व विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्ïडू जमाली ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, जिसका खास कारण कुछ और नहीं बल्कि यह है कि इनकी कंपनी में एक लड़की काम करती थी, जिसने इन के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी थी, जिसकी विवेचना अभी चल रही है। ऐसा इन्होंने मुझे खुद ही बताया था।
इस घटना के बाद गुड्ïडू जमाली मुझ पर यूपी के मुख्यमंत्री से कहकर इस मामले को रफा-दफा कराने के लिए काफी दबाव बना रहे थे और इसके लिए मुझसे वह मिले भी थे, लेकिन इस पर मैंने उनको यही कहा था कि यह लड़की का प्रकरण है. बेहतर तो यही होगा कि यदि विवेचना में आप को न्याय नहीं मिलता है, तो आप फिर कोर्ट में जाएं. लेकिन गुडडू जमाली ऐसा न करके मुझ पर ही इस केस को खत्म कराने का दबाव बना रहे थे। बसपा प्रमुख की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में आपने मेरी कोई मदद नहीं की, तो फिर मैं पार्टी व पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दूंगा। ऐसा लगता है कि इसी के चलते आज यह सब कुछ हुआ है। इसके सिवा कोई और कारण नहीं है।