कुश्ती संघ के निलंबन के बाद अब भारतीय ओलंपिक संघ ने लिया बड़ा फैसला..

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए ने आज बड़ा फैसला लिया है। आईओए ने तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन किया है। कमेटी का चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके अलावा सदस्य एमएम सौम्या और मंजुशा कुंवर होंगे।

ये निर्णय ओलंपिक संघ संघ द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने के तीन दिन बाद लिया गया है। दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था। इसके पीछे मंत्रालय ने कहा था कि नवनिर्वाचित संस्था ने प्रक्रिया का पालन नहीं किया और पहलवानों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिए बिना अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन की जल्दबाजी में घोषणा कर दी। डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष हाल ही में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को चुना गया था। इसके बाद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रदर्शन करने वालों में मुख्य चेहरा रहे और दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने विरोध किया था। इसके बाद ही कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button