युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है अग्निपथ, सरकार वापस ले योजना

  •  मेरठ सहित वेस्ट यूपी में भाकियू का प्रदर्शन

लखनऊ। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे वेस्ट यूपी में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में मेरठ के कलक्ट्रेट पर धरना दिया। भाकियू नेताओं ने ऐलान करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना वापस होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि यहां युवाओं और देश के भविष्य का सवाल है, इसलिए सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। कलक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश इलम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। ऐसा करने से युवा कहीं का भी नहीं रहेगा। इसके अलावा देश की सुरक्षा व्यवस्था और सेना के प्रति युवाओं का उत्साह भी कम होगा। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पहले ही सरकारी कर्मचारियों की पेंशन समाप्त कर रही है, ऐसे में अब सेना के नाम पर भी युवाओं को तमाम तरह की सुविधाओं को रोजगार से वंचित करने का प्रयास अग्निपथ के रूप में कर रही है। भाकियू नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार सरकारी नौकरी वालों की पेंशन समाप्त कर रही है तो सांसद और विधायकों की पेंशन भी समाप्त होनी चाहिए। धरने के दौरान वह कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

बदायूं में भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष पर वसूली का मुकदमा

लखनऊ। बदायूं के कस्बा वजीरगंज में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता उर्फ मनु समेत चार लोगों के खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट व गालीगलौज का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसडीएम बिसौली के निर्देश पर अमल में लाई है। मामले की तहरीर नगर पंचायत से पार्किंग ठेका पा चुके मनोज गुप्ता ने दी थी। इस कार्रवाई के बाद वसूलीबाज गैंग सहमा हुआ है। कस्बा वजीरगंज निवासी मनोज गुप्ता ने एसडीएम को दी गई शिकायत में बताया कि नगर पंचायत वजीरगंज से उन्हें पार्किंग का ठेका मिला है। जबकि वजीरगंज के ही नन्हें, अर्जुन सिंह, विशाल गुप्ता व हेमेंद्र वहां वाहन चालकों से गुंडई के बल पर वाहन चालकों से वसूली करते हैं। मनोज ने विरोध किया तो उन्हें वहीं पर पीटा गया। इस मामले की शिकायत पहले वजीरगंज थाना पुलिस से की गई लेकिन भाजपा नेता का नाम तहरीर में शामिल होने के कारण पुलिस बैकफुट पर आ गई। क्योंकि पुलिस को भी पता था कि मुकदमा दर्ज किया तो सफेदपोश का आका टिकने नहीं देगा। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। थानाध्यक्ष वजीरगंज प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखा जा चुका है। मामले की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button