अजित ‘मूर्ख’ नेता हैं : राउत

  • शिवसेना यूबीटी नेता बोले- वह आधे पाकिस्तानी भी हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर कुछ टिप्पणियां करने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ‘‘मूर्ख’’ नेता और ‘‘आधा पाकिस्तानी’’ करार दिया। वह पवार द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। पवार ने कहा था कि क्रिकेट मुकाबले को खेल के नजरिए से देखा जाना चाहिए और भावनात्मक राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
राउत ने इस पर कहा, वह एक मूर्ख नेता हैं। वह आधे पाकिस्तानी हैं। अगर अजित पवार ऐसा कहते हैं, तो उनमें पाकिस्तानी खून बहता है। यह एक देशभक्त नागरिक की पहचान नहीं है। अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में शामिल होता, तो आप ऐसा नहीं कहते।’ पवार ने कहा था, इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर भिन्न-भिन्न राय होना स्वाभाविक है।

 

Related Articles

Back to top button