अजित पवार विमान हादसा: प्लेन के मालिक का बयान, कहा- हो सकता है रन-वे न दिखा हो
विजय सिंह ने कहा, "ऐसा लगता है कि पायलट रन-वे नहीं देख पाए होंगे. वह बहुत ही अनुभवी पायलट थे, उनके पास 16 हजार घंटे से अधिक का अनुभव था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: विजय सिंह ने कहा, “ऐसा लगता है कि पायलट रन-वे नहीं देख पाए होंगे. वह बहुत ही अनुभवी पायलट थे, उनके पास 16 हजार घंटे से अधिक का अनुभव था. को-पायलट के पास भी 1500 घंटे का अनुभव था. कैप्टन बहुत ही अनुभवी थे. वह पहले सहारा, जेटलाइट, जेट एयरवेज जैसी कंपनियों में काम कर चुके थे.”
बारामती में प्लेन हादसे के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता उच्चस्तरीय जांच की मांग कर चुके हैं. फोरेंसिक टीम आज ही घटनास्थल पर सैंपल लेगी. वहीं हादसे का शिकार हुए चार्टर प्लेन के मालिक ने कहा कि हो सकता है कि पायलट रन-वे नहीं देख पाया होगा, हालांकि वे अनुभवी पायलट थे. प्लेन को लेकर उन्होंने कहा कि इसे अच्छी तरह से मेंटेन किया जा रहा था.
हादसे के बाद दिल्ली में VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (जो VSR एविएशन के तौर पर काम करती है) के निदेशक और मुख्य मालिक विजय कुमार सिंह, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण प्लेन को ऑपरेट करते थे, ने कहा, “लैंडिंग का फैसला पायलट का फैसला था. उन्होंने रन-वे 29 से अप्रोच किया, लेकिन उनका यह प्रयास नाकाम हो गया. इसके बाद उन्होंने एक और कोशिश की तथा रन-वे 11 से फिर लैंड करने की कोशिश की.”
उन्होंने पायलटों को लेकर कहा, “मेरा पायलटों से कोई संपर्क नहीं है; वे वहां नहीं हैं. उनका लैंडिंग का फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा. हादसे को लेकर हमें भी बहुत दुख है. हम सबसे पहले उन परिवारों के साथ रहने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना रही.”
पायलट को 16 हजार घंटे का उड़ान का अनुभवः विजय
पायलट के अनुभव के बारे में विजय कुमार सिंह ने कहा, “खासतौर से, मुझे ऐसा लगता है कि पायलट रन-वे नहीं देख पाए होंगे. हालांकि वह बहुत ही अनुभवी पायलट थे, उनके पास 16 हजार घंटे से अधिक का अनुभव था. जबकि को-पायलट के पास भी 1500 घंटे का अनुभव था. कैप्टन बहुत ही अनुभवी थे. वह पहले सहारा, जेटलाइट, जेट एयरवेज जैसी कंपनियों के लिए काम कर चुके थे और उन्हें इस तरह के हवाई जहाज का भी काफी अनुभव था.”
प्लेन के मेंटेनेंस को लेकर उठ रहे सवाल पर विजय कुमार सिंह ने कहा, “प्लेन को बहुत ही अच्छी तरह से मेंटेन किया गया था. प्लेन में बिल्कुल कोई खराबी नहीं थी, जहां तक हमें पता है, विमान में कोई तकनीकी खराबी भी नहीं थी. मेरी हादसे को लेकर गहरी संवेदनाएं हैं. कैप्टन सुमित कपूर मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. वह मेरे भाई जैसे थे. उनका बेटा भी हमारे साथ पायलट है. कैप्टन शाम्भवी पाठक मेरी बेटी जैसी थीं. वे दोनों बहुत अच्छे इंसान और बहुत अच्छे पायलट थे.”
2023 के हादसे की बात आज क्यों करनाः विजय
2023 की प्लेन हादसे को लेकर विजय सिंह ने कहा, “साल 2023 में जो हुआ वह मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ था. तब भी बारिश हो रही थी और वहां की विजिबिलिटी भी कम थी. टचडाउन के बाद पायलट रनवे से फिसल गया. साल 2023 के हादसे की बात आज क्यों करना? वो तो एक हादसा थी.”
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से हादसे को लेकर जानकारी दी गई कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) तथा 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे. इस बदकिस्मत चार्टर प्लेन में सवार अजित पवार के अलावा विदिप जाधव, पिंकी माली, क्रू मेंबर सुमित कपूर और शंभवी पाठक की मौत हो गई.



