UGC विवाद: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नया नियम बना सरकार के लिए ‘गले की फांस’
यूजीसी विवाद पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: यूजीसी विवाद पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. पिछले कुछ दिनों से यूजीसी के नए कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सवर्ण समाज के लोग इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं.
यूजीसी विवाद पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं. पिछले कुछ दिनों से यूजीसी के नए कानून को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सवर्ण समाज के लोग इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं. UGC का नया नियम केंद्र सरकार के ‘गले की फांस’ बन गया है.
इस नए नियम के खिलाफ सवर्ण समाज और सामान्य वर्ग के लोगों का आक्रोश चरम पर है. धीरे-धीरे यह आक्रोश पूरे देश में फैल रहा है. छात्र और संगठन दोनों इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि. कल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को आश्वासन दिया कि किसी के साथ गलत नहीं होगा. इसके बावजूद भी असंतोष जारी है. यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. इस नियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कम से कम 20 याचिकाएं दाखिल की गई हैं.



