सांगली में अजित की एंट्री, दो Ex-मेयर समेत 16 पूर्व पार्षद NCP में शामिल

महाराष्ट्र निकाय चुनावों से पहले सांगली में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है... शरद पवार की अगुवाई वाली NCP (SP)...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं.. चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलबदल की रफ्तार बढ़ गई है.. कई नेता और कार्यकर्ता एक पार्टी छोड़कर दूसरी में शामिल हो रहे हैं.. इसी कड़ी में शुक्रवार को शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) यानी एनसीपी (एसपी) को बड़ा झटका लगा.. सांगली जिले में दो पूर्व महापौरों सहित 16 पूर्व और वर्तमान नगरसेवकों ने अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में प्रवेश कर लिया.. वहीं यह घटना मिराज में एक समारोह के दौरान हुई.. जहां उप मुख्यमंत्री अजित पवार खुद मौजूद थे.. इस दलबदल को कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.. क्योंकि ये नेता स्थानीय स्तर पर काफी प्रभावशाली हैं..

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों का बिगुल बज चुका है.. राज्य चुनाव आयोग ने 29 महानगर पालिकाओं के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है.. मतदान 15 जनवरी 2026 को होगा.. और मतगणना 16 जनवरी को होगी.. कुल 2,869 सीटों पर चुनाव होने हैं.. जिसके लिए नामांकन 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगे.. पिछले तीन-चार साल से महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हुए थे.. इसलिए राजनीतिक पार्टियां अब पूरी ताकत से मैदान में उतर रही हैं.. सांगली-मिराज-कुपवाड़ महानगर पालिका भी इनमें शामिल है.. जहां मिराज में 27 सीटें हैं.. चुनावों से पहले दलबदल तेज होना स्वाभाविक है.. क्योंकि नेता अपनी स्थिति मजबूत करना चाहते हैं.. महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी का विभाजन एक बड़ा मुद्दा रहा है.. 1999 में शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी बनाई थी.. लेकिन 2023 में अजित पवार ने बगावत कर अलग गुट बना लिया.. वहीं अब दोनों गुट एक-दूसरे के खिलाफ हैं.. लेकिन स्थानीय चुनावों में कभी-कभी गठबंधन की बात भी चलती है..

वहीं सांगली में हुई इस घटना की बात करें तो.. शामिल होने वाले नेताओं में एक पूर्व महापौर कांग्रेस से हैं.. और एक एनसीपी (एसपी) से है.. पूर्व महापौर किशोर जामदार मिराज के पूर्व मेयर हैं.. जो पहले कांग्रेस में थे.. उनके साथ उनके बेटे करण जामदार भी हैं.. जो पूर्व नगरसेवक हैं.. वहीं दूसरी तरफ, मैनुद्दीन बागवान सांगली के पूर्व मेयर हैं.. जो शरद पवार गुट से आते हैं.. इनके अलावा 16 नगरसेवकों में आरिफ चौधरी, चंद्रकांत हुलवान, शिवाजी दुरवे (बीजेपी से), आनंद देवमाने (जन सुराज्य शक्ति पार्टी से), संतोष कोली आदि शामिल हैं.. ये सभी नेता विभिन्न पार्टियों से हैं.. जिसमें कांग्रेस, एनसीपी (एसपी), बीजेपी.. और जन सुराज्य शामिल हैं.. जानकारी के अनुसार यह दलबदल पुणे में अजित पवार से मुलाकात के बाद हुआ.. जहां एनसीपी विधायक इद्रिस नायकवाड़ी, जिला अध्यक्ष निशिकांत पाटिल.. और पद्माकर जगदाले भी मौजूद थे…

आपको बता दें कि यह पूरा खेल रात के समय पुणे में हुआ था.. जब ये नेता अजित पवार से मिले.. फिर 19 दिसंबर को मिराज में औपचारिक प्रवेश समारोह आयोजित किया गया.. जिसको लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे सांगली में अजित पवार गुट मजबूत होगा.. जबकि शरद पवार गुट और कांग्रेस को नुकसान पहुंचेगा.. सांगली के सांसद विशाल पाटिल और विधायक जयंत पाटिल (शरद गुट) के लिए यह चुनौतीपूर्ण है.. मिराज दंगों में मुख्य आरोपी भी इस ग्रुप में शामिल बताया जा रहा है.. जो घटना को और दिलचस्प बनाता है..

अजित पवार ने इस अवसर पर भाषण दिया, जो काफी प्रेरणादायक था.. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 35 सालों से राजनीतिक जीवन में सक्रिय हूं.. सांगली और सतारा जिलों की अपनी अलग परंपराएं हैं.. संयुक्त महाराष्ट्र के संघर्ष ने महाराष्ट्र और देश को बड़े नेता दिए हैं.. सांगली को जाने-माने लोगों का जिला माना जाता है.. लेकिन समय बदलता है, इसलिए नई लीडरशिप को मजबूत करने के लिए काम करना जरूरी है.. और उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के सिंबल पर चुना गया था.. लेकिन 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनी.. उसमें बहुत से लोग शामिल हुए.. हम भी उसमें शामिल हुए.. ताकि महाराष्ट्र बिना पीछे मुड़े सही मायने में विकास कर सके.. सांगली महानगर पालिका को कई लोगों ने लीड किया.. लेकिन शहर का विकास अभी बाकी है..

आपको बता दें कि विकास के मुद्दे पर अजित पवार ने जोर दिया.. और उन्होंने कहा कि एक महानगर पालिका अपने दम पर नहीं चल सकती.. फंड सेंटर और कई दूसरे सोर्स से लेना पड़ता है.. सांगली शहर को मेट्रो सिटी का कॉन्सेप्ट लागू करने की जरूरत है.. हम अब लगभग हर जिले में एयरपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं.. अगर हम सांगली में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री लाना चाहते हैं.. तो एयरपोर्ट जरूरी है.. विकास जरूरी है.. उन्होंने शक्तिपीठ परियोजना का भी जिक्र किया और कहा कि शक्तिपीठ के लिए हम सभी किसानों को विश्वास में लेकर काम करेंगे.. जनता और किसान ही जीवनरेखा हैं.. हम चार गुना कीमत देकर अधिग्रहण करेंगे.. क्योंकि मैं किसानों का प्रतिनिधि हूं..

अजित पवार ने नए सदस्यों को आश्वासन दिया.. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर आपको पछतावा नहीं होगा.. मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं.. पुराने कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय नहीं होगा.. और उन्होंने स्थानीय चुनावों की अहमियत बताते हुए कहा कि कई चुनाव हो चुके हैं.. हम भी सांसद और विधायक बने.. वहीं अब स्थानीय चुनाव हो रहे हैं.. इनसे कल के सांसद, विधायक और मंत्री निकलेंगे…

वहीं यह दलबदल एनसीपी के विभाजन की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है.. 2023 में अजित पवार ने शरद पवार से अलग होकर बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) गठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई.. अब महायुति गठबंधन में वे उप मुख्यमंत्री हैं.. शरद पवार गुट महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस.. और शिवसेना (यूबीटी) के साथ है.. लेकिन स्थानीय चुनावों में कभी-कभी अप्रत्याशित गठबंधन होते हैं.. चंदगढ़ में एनसीपी और एनसीपी (एसपी) साथ चुनाव लड़ सकते हैं.. सांगली में अभिभावक मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महायुति साथ लड़ेगी.. जबकि जयंत पाटिल ने एमवीए के एकजुट होने की बात कही है..

महाराष्ट्र की राजनीति में दलबदल नई बात नहीं है.. हाल ही में बीड, रायगढ़ और बद्लापुर में महायुति के कार्यकर्ताओं में झड़प हुईं.. लोहा नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार संजय चव्हाण ने एनसीपी ज्वाइन कर ली.. मुंबई में उद्धव ठाकरे के करीबी तेजस्वी घोसालकर बीजेपी में शामिल हो गए.. वहीं ये सभी घटनाएं चुनावों से पहले ताकत दिखाने की कोशिश हैं..

सांगली जिला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.. यहां से कई बड़े नेता निकले हैं.. शरद पवार का प्रभाव रहा है.. लेकिन अब अजित पवार विकास के नाम पर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.. एयरपोर्ट और इंडस्ट्री का वादा स्थानीय मुद्दों से जुड़ा है.. सांगली में कृषि और उद्योग दोनों महत्वपूर्ण हैं.. अगर एयरपोर्ट बनता है.. तो रोजगार बढ़ सकता है.. लेकिन किसानों की जमीन अधिग्रहण का मुद्दा संवेदनशील है.. अजित पवार ने चार गुना मुआवजा देने का वादा किया है.. जो किसानों को आकर्षित कर सकता है..

 

Related Articles

Back to top button