मेरे नाम का अकालियों को फोबिया: रंधावा
- कांग्रेस सांसद बोले- चीमा पर करूंगा मानहानि का केस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। गोल्डन टेंपल अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की घटना के बाद पंजाब कांग्रेस सांसद का नाम भी जुड़ रहा है। आरोपी नारायण सिंह चौड़ा डेरा बाबा नानक का रहने वाला है। शिअद ने आरोप लगाया है कि सुखबीर पर गोली चलाने वाले आरोपी के भाई का कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ संबंध हैं। इसलिए रंधावा का नाम बुधवार को हुई इस घटना के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं, रंधावा ने इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रंधावा ने कहा कि सुखबीर बादल पर दरबार साहिब में हमला होना बहुत गलत है निंदनीय है। जो हमला हुआ है वह ऐसी जगह हुआ है जहां हर सिख जाता है।
गुरु घर में ऐसा हमला होने से सिखों के लिए पूरी दुनिया में गलत संदेश गया है। रंधावा ने कहा कि शिअद नेताओं को सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम से डर (फोबिया) लगता है। रंधावा ने कहा कि दलजीत चीमा ने जो आरोप लगाए हैं, पहले तो चीमा की ही जांच होनी चाहिए। मैंने बताया है कि आरोपी का भाई 1997 से सरपंच है। उसका भाई मेरा चेयरमैन भी रहा है। अगर ऐसा कुछ था तो एनआईए ने उसे आज तक क्यों नहीं उठाया। उससे पूछताछ क्यों नहीं की गई। सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आरोपी नारायण सिंह चौड़ा एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल रहा है। उसकी कोई जांच पहले क्यों नहीं की गई। क्योंकि वह कहां-कहां घूम रहा है। वह डेरा बाबा नानक से अमृतसर पहुंच गया इंटेलिजेंस को इसका पता नहीं चला। चौड़ा कई बार जेल गया। वह पाकिस्तान में रहा गया। उसपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।