लखनऊ: नगर निगम ने झंडी वाला पार्क के बाहर 10 फीट की सड़क पर लगाई बैरिकेडिंग
4PM न्यूज़ नेटवर्क: नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) ने लालबाग क्षेत्र में कार डेकोरेशन और मरम्मत का काम करने वाले दुकानदारों की दुकानों के सामने नोटिस लगा रखा है कि आप सड़क पर कार रिपेयर नहीं कर सकते, लेकिन इसके बावजूद तमाम दुकानदार सड़क पर ही कार रिपेयर करते हैं। एक के पीछे एक वाहन खड़ा कर कार रिपेयर करने का काम अभी भी जारी है। नगर निगम ने झंडी वाला पार्क के बाहर 10 फीट की सड़क पर बैरिकेडिंग लगा रखी है ताकि लोग वहां अपनी कार पार्क न कर सकें। लेकिन इसके बाद लोगों ने बैरिकेडिंग के सामने ही अपनी गाड़ियां पार्क करनी शुरू कर दीं। इससे सड़क संकरी हो गई है और वहां हर समय जाम लगा रहता है।
यातायात विभाग ने डिवाइडर के दोनों तरफ पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है, लेकिन खड़े वाहनों का कभी चालान नहीं होता और न ही इन वाहनों को क्रेन से उठाया जाता है।