योगी-केशव के निशाने पर अखिलेश

सपा दुष्कर्मियों के साथ: योगी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोलकाता की घटना और सपा नेताओं की इस पर आ रही प्रतिक्रियाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि याद करिए वर्ष 2017 से पहले यूपी में हर तीसरे दिन दंगा होता था। बेटी और व्यापारी दोनों की सुरक्षा खतरे में रहती थी। तब की सरकारों को चलाने वाले युवाओं के हक पर डकैती डालते थे। हर नियुक्ति विवादित होती थी। युवाओं के साथ अन्याय होता था। बिना पैसे दिए नौकरी नहीं मिल सकती थी और नौकरी देने में भी भेदभाव होता था। न्यायालय में अपील करनी पड़ती थी। मौजूदा समय में 6.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई लेकिन इसकी शुचिता और पारदर्शिता पर कोई प्रश्न नहीं खड़ा कर सकता है। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में युवाओं के साथ कोई खिलवाड़ और अन्याय नहीं कर पाएगा।
यदि किसी ने ऐसा किया तो उसकी प्रॉपर्टी को जब्त करके गरीबों के लिए आवास बनाने का काम करेंगे। भ्रष्टाचारी हो या युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने के साथ बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दुष्कर्मी, किसी ने भी प्रदेश को अराजकता का अड्डा बनाने का प्रयास किया तो उसकी कीमत उसे चुकानी ही पड़ेगी। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के समर्थन में बयान दे रहे हैं। इनको शर्म करनी चाहिए। ये वही लोग हैं जो कहते थे लडक़े हैं, गलती कर देते हैं।

यही मुक्ति का समय : केशव प्रसाद मौर्य

कोलकाता के मसले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी अखिलेश पर हमला किया। केशव ने एक्स अकांउट पर लिखा-अखिलेश यादव जी जब 2012 से 2017 तक आप मुख्यमंत्री थे जो दुर्दशा उत्तर प्रदेश की थी, वही बदतर हाल पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी जी की सरकार ने कर दिया है। यही समय है,सही समय है, सपा मुक्त यूपी,टीएमसी मुक्त पश्चिम बंगाल।

Related Articles

Back to top button