तीन चरणों में पिछड़ी भाजपा, आगे हो जाएगी साफ: अखिलेश

बोले- भाजपा की सरकार आई तो खत्म हो जाएगा लोकतंत्र

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में भाजपा को काफी पीछे कर दिया है। चौथे और पांचवें चरण के मतदान में आप लोग मतदान कर इनके मंसूबों को रोकने का काम करें। सपा नेता सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से दोपहर पुलिस लाइन पहुंचे। इसके बाद वह चार पहिया वाहन से शहर के गेंद घर मैदान पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री का सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। बहराइच, कैसरगंज और गोंडा के प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने सभा को 12.40 बजे संबोधित करना शुरू किया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पूरे ब्रह्मांड की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। जबकि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का दावा करती है लेकिन विकास के नाम पर काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया लेकिन किसानों की कमाई को बिचौलियों के हाथ में सौंप दिया।

चार जून के बाद यूपी की भी चिंता करे बीजेपी

हरियाणा सरकार के अल्पमत में आने के सवाल पर सपा मुखिया ने कहा कि हरियाणा ही नहीं चार जून के बाद भाजपा यूपी की चिंता करे। क्रिश्चियन कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा को अब अपनी हार दिख गई है। इस कारण वह खिसिया गए हैं। संभल सहित कई स्थानों पर पुलिस लगाकर उन बूथों को प्रभावित करने का प्रयास किया गया जहां समाजवादी पार्टी के वोट थे, लेकिन उन्हें खुशी है कि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता डरा नहीं। उन्होंने परिणाम घोषित होने के अंदाज में कहा कि आमला, बदायूं, मैनपुरी सहित आसपास की सभी सीटें भाजपा हार गई। यह बात लखनऊ व दिल्ली से आने वाले भाजपा नेताओं के भाषण में नजर आने लगी है। जनता उन्हें हरा रही है। पूरा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार एक है और सपा को समर्थन कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरियां खत्म कर सरकार आउट सोर्सिंग से कर्मचारी ले रही है। सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। इससे युवा नाराज हैं। अब इनकी मनमर्जी नहीं चलेगी। यह पुरानी बातें चुनाव में उठा रहे हैं। फर्रुखाबाद में ही मां गंगा को साफ नहीं कर पाए।

हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी बनेंगे अग्निवीर

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 4 साल के लिए अग्निवीर योजना शुरु की है। इससे युवाओं में नाराजगी है। अगर भारतीय जनता पार्टी की फिर सरकार बनी तो हमारी और आपकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी अग्निवीर योजना में शामिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद भीड़ बता रही है कि आने वाले चौथे और पांचवें चरण में गठबंधन प्रत्याशियों को बहुमत मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले, द्वितीय और तृतीय चरण के चुनाव में जनता ने भाजपा के झूठ की हवा निकालते हुए उनके मंसूबों को पर पानी फेर दिया है। पूर्व सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा सिर्फ हिंदू और मुस्लिम में लड़ाया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रत्याशी और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इंजन हुआ खराब

अखिलेश यादव ने कहा कि अभी वह बहराइच के पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरे। उसके बाद वहां से गेंद घर के लिए रवाना हुए रास्ते में उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोर्ड लगा हुआ है जिसमें डबल इंजन की सरकार का स्लोगन ही गायब है। उन्होंने कहा कि पोस्टर से ही साबित हो रहा है कि जनता इनके साथ नहीं है।

Related Articles

Back to top button