अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- महाकुंभ में मौत पर भी झूठ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें सरकार की ओर से बताया गया कि 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई. अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भगदड़ में 82 लोगों की मौत हो गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए कुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें सरकार की ओर से बताया गया कि 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई. अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भगदड़ में 82 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस वाक्या को तथ्य बनाम सत्य: 37 बनाम 82 बताया है.
सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सब देखें, सुनें, जानें-समझें और साझा करें. सत्य की केवल पड़ताल नहीं, उसका प्रसार भी उतना ही जरूरी होता है. भाजपा आत्म-मंथन करे और भाजपाई भी और साथ ही उनके समर्थक भी कि जो लोग किसी की मृत्यु के लिए झूठ बोल सकते हैं, वो झूठ के किस पाताल-पर्वत पर चढ़कर अपने को, अपने मिथ्या-साम्राज्य का मुखिया मान रहे हैं. झूठे आंकड़े देने वाले ऐसे भाजपाइयों पर विश्वास भी विश्वास नहीं करेगा.’
अखिलेश यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘सवाल सिर्फ आंकड़े छिपाने का नहीं है, सदन के पटल पर असत्य बोलने का भी है और इस बड़ी बात का भी है कि महाकुंभ मृत्यु-मुआवज़े में जो राशि नकद दी गई, वो कैश क्यों दी गई, वो कैश आया कहां से और जिनमें वो कैश वितरित नहीं हो पाया, वो कैश वापस गया किसके हाथ में, नकदी देने का निर्णय किस नियम के तहत हुआ, नकदी का वितरण किसके आदेश पर हुआ, नकदी के वितरण का लिखित आदेश कहां है, नकदी वितरण में क्या कोई अनियमितता हुई और साथ ही यह भी कि मृत्यु के कारण को बदलवाने का दबाव किसके कहने पर बनाया गया?’