अखि‍लेश यादव ने संभल मामले में UP सरकार को जमकर घेरा, कहा-UP उपचुनाव की वजह से रची ये साजिश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (3 दिसंबर) छठा दिन है। इस दौरान उत्तर-प्रदेश के संभल ह‍िंसा को लेकर मंगलवार को संसद में एक बार फ‍िर हंगामा देखने को मिला। संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखि‍लेश यादव ने यूपी सरकार को जमकर घेरा है। अखि‍लेश यादव ने यूपी सरकार के अधि‍कार‍ियों पर मनमानी के आरोप लगाए हैं।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि  यह घटना जनता का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की एक सोची-समझी रणनीति है। अखिलेश ने कहा भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, वे एक दिन देश के सौहार्द और भाईचारे को खो देंगे। इसके साथ ही सपा सांसद राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है क‍ि इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

https://x.com/ANI/status/1863837832659488856

सपा मुखिया ने उठाई कार्रवाई की मांग

अखिलेश का कहना है कि संभल मस्जिद सर्वेक्षण और हिंसा किस तरह से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। इस दौरान उन्होंने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि “यह जिले के सौहार्द को खत्म करने की एक सुनियोजित साजिश है” उन्होंने आगे कहा कि संभल मस्जिद सर्वेक्षण और उसके बाद हुई हिंसा उत्तर प्रदेश उपचुनावों के दौरान विसंगतियों से ध्यान हटाने के लिए की गई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=CsiXbx8JSsA

Related Articles

Back to top button