सूरत में BJP की महिला नेता ने किया सुसाइड, केस में आया नया मोड़, जांच में जुटी पुलिस
4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश-भर में आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। इस बीच गुजरात के सूरत में भाजपा नेता दीपिका पटेल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूरत के भीमराड इलाके में रविवार देर रात दीपिका का शव उसके कमरे में पंखे ले लटका हुआ मिला। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि दीपिका ने अपनी मौत से पहले एक भाजपा पार्षद से 10 से 15 बार बात की थी।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि जिस समय दीपिका ने अपने बेडरूम में आत्महत्या की उस समय उनके बच्चे घर के हॉल में थे, जबकि उनके पति हरेश खेत में काम करने में व्यस्त थे। बता दें कि दीपिका ने बीजेपी पार्षद चिराग सोलंकी, जिनकी आखिरी बार उनसे बात हुई थी। वहीं इस मामले में दीपिका के दोस्तों का कहना है कि वह तनाव से गुजर रही थीं, तो वहीं, दीपिका के रिश्तेदार ने हत्या की इस बात की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- दीपिका पटेल की आत्महत्या के बाद गुजरात में हड़कंप मच गया है।
- पुलिस इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर ले रही है और आगे की जांच जारी है।