अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चिट्ठी में कही ये बात

Akhilesh Yadav said this in a letter regarding Bharat Jodo Yatra

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
नए साल आगाज हो गया है जिसके साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में विपक्षी दल को भी जुड़ने का न्योता दिया गया था। जिसके चलते अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया था। वहीं अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का मन अब यात्रा को लेकर बदलाव हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण नहीं मिलने की बात कही थी. तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही जैसे हैं. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी तीर चले. लेकिन अब सपा प्रमुख का मन अचानक बदला हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह अखिलेश यादव द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी है। उन्होंने इस चिट्ठी में राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा मुझे इस यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजने का बहुत शुक्रिया। उन्होंने ने राहुल गांधी को चिट्ठी में लिखा की हम आशा करते हैं कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा सफल हो।

 

Related Articles

Back to top button