विलास क्रूज को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav hits out at BJP over Vilas CRUISE

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ ।
शिव नगरी से PM मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई थी। वहीँ अब इस क्रूज को लेकर राजनीती तेज हो गई है।  दरअसल वाराणसी में शुरू किए एमवी गंगा विलास क्रूज को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “हमने सुना है कि पवित्र गंगा नदी पर चलने वाले इस क्रूज पर शराब परोसने वाला बार भी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ये तो बीजेपी वाले ही बता सकते हैं कि क्रूज पर बार है या नहीं, हम तो उसके अंदर गए नहीं है सपा अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान गंगा विलास क्रूज को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “ये जो पानी का जहाज जो चल रहा है, वो कई सालों से चल रहा है. ये नया नहीं है, मुझे तो किसी ने जानकारी दी है कि ये पिछले 17 साल से चल रहा है. इसमें बस कुछ हिस्सा जोड़ दिया है और ये लोग उसको कह रहे हैं कि हमने शुरू किया है। बता दें सपा अध्यक्ष लगातार गंगा क्रूज को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने नाविकों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अब क्या सरकार नाविकों का भी रोजगार छीनेंगी।

 

Related Articles

Back to top button