अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज, बोले- क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी GST लगेगी

Akhilesh Yadav took a jibe at the Modi government, said - will GST be imposed on the idioms related to milk and curd

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा दूध-दही समेत सभी जरूरी वस्तओं पर जीएसटी लगाए जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने जन्माष्टमी से एक महीने पहले दूध, दही और छाछ पर जीएसटी लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट दी है। उन्होंने लिखा कि क्या अब इनसे जुड़े लोकोक्तियों और मुहावरों पर भी जीएसटी लगेगी।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1549994889135652864?s=20&t=yGbJOYy9i5Y54daXyFzHHg

Related Articles

Back to top button