शिवसेना को संजय राउत ने तोड़ा: अठावले
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना में विभाजन के लिए राज्यसभा सांसद संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने राउत के इशारे पर ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ गठबंधन किया था।
अठावले ने कहा, शरद पवार नहीं बल्कि संजय राउत ने शिवसेना को तोड़ा है। उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के कहने पर ही एनसीपी के साथ जाने का फैसला किया था। अगर शिवसेना और राकांपा एक साथ नहीं आती तो महा विकास अघाड़ी सरकार कभी नहीं बनती। ऐसे में महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार होती। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने आरोप लगाया था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना को तोड़ा।