अखिलेश यादव का संकल्प,किसानों पर अत्याचार किया है उन्हें हराएंगे, हटाएंगे

Akhilesh Yadav's resolve, has tortured the farmers, will defeat them, remove them

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा किसानों को धन्यवाद, जिनके संघर्ष के आगे आखिरकार केंद्र सरकार को झुकना पड़ा। किसानों पर झूठे मुकदमे चले लेकिन वे झुके नहीं। जो लोग किसानों को आतंकी कहते थे, मवाली कहते थे, आज वे कह रहे हैं कि किसानों के हित में कानून वापस लिए।

हम संकल्प लेते हैं, जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किया है उन्हें हराएंगे, हटाएंगे। अखिलेश ने किसानों के साथ अन्न लेकर संकल्प भी लिया। अखिलेश ने कहा, ‘किसानों का भुगतान 15 दिन में किया जाएगा। हम संकल्प लेते हैं कि किसान भाजपा को हराएं, हटाएं। हमारा आग्रह है किसानों से कि वे इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं।’

चंद्रशेखर के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यदि भाई बनकर वे मदद करना चाहते हैं तो करें। पुराना इतिहास उठाकर देखें। भीमराव आंबेडकरजी के साथ राममनोहर लोहियाजी मिलकर काम करना चाहते थे। कांशीराम जी को पहली बार बार सदन में हमारे गृह जनपद इटावा से भेजा गया था। मुलायम सिंह जी ने मदद की थी।

Related Articles

Back to top button