तिरंगा दिवस पर एकजुट होकर देशभक्ति की जगायें अलख: अनुज
भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा (अरा) करेगा आयोजन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
टिकैतगंज, बाराबंकी। भारत के स्वातंत्रा संग्राम में बलिदान देने वाले वीर जवानों को पूरा देश अपने अपने तरीके से याद करता है यह उत्साह भारत में सभी धर्मों के नागरिकों में देखने को मिलती है शायद ही यह उत्साह दुनियां में कही और मिलती हो। हमारा भी कर्तव्य है कि जो हम आज खुली हवा में सांस लेते है ये सांस हमारे बुजुर्गी अर्थात हमारे वीर जवानों ने अपना लहू देकर हमको दिया है,उनक ो याद करें।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत का गौरव तिरंगा की आन-बान-शान के लिए राजकीय इंटर कालेज निंदूरा, टिकैतगंज के समीप स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई/ बेगम हजरत महल पार्क में हर वर्ष की भांति इसबार भी भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा (अराजनैतिक) के राष्टï्रीय अध्यक्ष अनुज सम्राट व सभी देशभक्त युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि सभी लोग अपना बहुमूल्य समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर देशभक्ति की अलख जगाने का प्रयास करे। इस उपलक्ष्य में भा.यू.स.मो. के प्रदेश प्रवक्ता वकार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि तिरंगा यात्रा में देशप्रेम व स्वातंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को दिखाने के लिए विभिन्न झाकियों का आयोजन किया गया जिसमें आर. एस. लाइफ लाइन स्कूल के बच्चो द्वारा विभिन्न झाकियों के माध्यम से अपनी कला और कौशल को दिखाएंगे।